सुहाना खान को छोटे भाई अबराम ने दिया प्यारा बर्थडे कार्ड

Younger brother Abram gave cute birthday card to Suhana Khan
सुहाना खान को छोटे भाई अबराम ने दिया प्यारा बर्थडे कार्ड
सुहाना खान को छोटे भाई अबराम ने दिया प्यारा बर्थडे कार्ड

मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। सुपरस्टार शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जिन्होंने एक दिन पहले अपना 20वां जन्मदिन मनाया, ने अपने जन्मदिन का लुक साझा किया है।

सुहाना ने शनिवार को कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देते हुए देखी जा सकती है। सुहाना ने गुलाब की और अपने छोटे भाई अबराम द्वारा बनाए गए जन्मदिन के कार्ड की तस्वीर भी साझा की।

अबराम ने कार्ड पर लिखा है, तुम दुनिया की सबसे अच्छी बहन हो।

वहीं तस्वीर के कैप्शन में सुहाना ने लिखा, मैं आगामी 10 सालों में 30 की हो जाउंगी।

पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए कटरीना कैफ ने दिल वाला इमोजी कमेंट किया।

वहीं सुहाना की सबसे अच्छी दोस्त अनन्या पांडेय ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा अच्छी तस्वीर सु।

Created On :   23 May 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story