कंगना के खिलाफ पत्नी के साथ थाने पहुंचे आदित्य पंचोली 

zarina and aditya pancholi files a complained against kangna
कंगना के खिलाफ पत्नी के साथ थाने पहुंचे आदित्य पंचोली 
कंगना के खिलाफ पत्नी के साथ थाने पहुंचे आदित्य पंचोली 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। कंगना रनौत ने एक टीवी इंटरव्यू के दैरान अपने रिश्तों को लेकर कई खुलासे किए। कंगना के इस इंटरव्यू के बाद से ही उनके एक्स बॉयफ्रेंड्स को ऐसी मिर्ची लगी की वो अभी तक तिलमिला रहे हैं। 

शुक्रवार को कंगना के बॉयफ्रेंड रहे एक्टर आदित्य पंचोली और उनकी एक्ट्रेस पत्नी जरीना वहाब ने मुंबई के अंधेरी स्थ‍ित एक कोर्ट  में एक्ट्रेस कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया। पंचोली ने कहा कि उन्होंने अंधेरी में मजिस्ट्रेट की अदालत में कंगना और उनकी बहन रंगोली के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Image result for zarina wahab aditya pancholi

आदित्य ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, "हमने मानहानि का मामला दर्ज कराया हैं। साथ ही हमने दीवानी मानहानि के मामले का विकल्प खुला रखा है।" गौरतलब है कि कंगना ने आरोप लगाया था कि वो अपने करयर के शुरूआती दौर में पंचोली के साथ रिश्ते में रही हैं और उस दौरान अदित्य ने उन्हें काफी प्रताड़ित किया था।

Image result for zarina wahab aditya pancholi

वहीं पंचोली का दावा है कि कंगना ने उन्हें कई साल से बदनाम कर रही हैं और टेलीविजन पर उनके बारे अपमानजनक ढंग से बात की। अभिनेता ने कहा, "कंगना और उनकी बहन रंगोली ने मेरी पत्नी, बेटे और बेटी को इस मामले में खींचा, जो अच्छा नहीं था। मैं खुद के लिए और अपने परिवार के लिए चिंतित हूं।"

आदित्य और जरीना पहले कंगना को नोटिस भेज चुके हैं,  लेकिन वो इसे पर्याप्त नहीं मानते। आदित्य ने कहा है, कंगना ने अब त‍क मेरे नोटिस का जवाब नहीं दिया है। उन्हें कोई अधिकार नहीं है कि वो नेशनल टीवी पर मेरा अपमान करें।

Related image

आदित्य के साथ ही कंगना ने ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप में होने और फिर धोखा खाने की बात कही थी और तब से ही ऋतिक उन्हें कानूनी नोटिस भेज रहे हैं। 
बता दें कि आदित्य के साथ कंगना अपनी करियर के शुरुआती सालों में लिव इन में रही थीं।  वैसे यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने आदित्य के साथ अपने रिश्तों को लेकर कुछ बोला है। कंगना जिस वक्त लीवुड में अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, उसी दौरान आदित्य पंचोली के साथ उनके रिलेशनशिप की भी खूब चर्चा चल रही थी, दोनों अवॉर्ड फंक्शंस में भी साथ जाया करते थे। 

Image result for zarina wahab and kangana ranaut

कंगना ने कहा, वो पति-पत्नी की तरह ही रिलेशनशिप में थे। दोनों अपने लिए यारी रोड पर एक घर भी प्लान कर रहे थे और वो एक दोस्त के घर पर तीन साल तक साथ भी रहे थे।

Created On :   14 Oct 2017 9:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story