जरीन चाहती हैं सारा अली संग लॉन्ग ड्राइव पर जाना
- जरीन चाहती हैं सारा अली संग लॉन्ग ड्राइव पर जाना
मुंबई, 25 जनवरी (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान, सारा अली खान के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहती हैं, क्योंकि वह बिंदास हैं और जो मन में आता है वही बोलती हैं।
जरीन ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो कई सारे लोग हैं, लेकिन मैं सारा अली खान के साथ लॉन्ग ड्राइव पर जाना चाहूंगी। जिस अंदाज में वह बोलती हैं उसके चलते वह मुझे काफी मजेदार लगती हैं, वह मुझे मेरे जैसी लगती हैं, क्योंकि बोलते वक्त वह उतना नहीं सोचती हैं। जो उनके दिल और दिमाग में है वह वही बोलती हैं।
जरीन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, तो मैं उनका और रणवीर सिंह का नाम लेना चाहूंगी, क्योंकि रणवीर हमेशा उर्जावान रहते हैं और उनके साथ वक्त खराब नहीं बितेगा।
बात जरीन के काम की करें, तो जरीन ट्रैवल शो जीप बॉलीवुड ट्रेल्स के साथ टेलीविजन पर अपना डेब्यू करने जा रही हैं।
एएक्सएन के इस शो में अभिनेत्री भारत का सैर करेंगी और दर्शकों का उन जगहों से रूबरू कराएंगी जहां 3 इडियट्स, जब वी मेट और धड़क जैसी मशहूर बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग हुई है। इस कार्यक्रम को 25 जनवरी से प्रसारित किया जाएगा।
Created On :   25 Jan 2020 5:01 PM IST