ZERO Film Review: बउआ सिंह से हो जाएगी एक पल में मोहब्बत

zero movie review:you will love the shahrukh khan as Bauaa Singh
ZERO Film Review: बउआ सिंह से हो जाएगी एक पल में मोहब्बत
ZERO Film Review: बउआ सिंह से हो जाएगी एक पल में मोहब्बत

फिल्म- ZERO 

जौनर-  रोमांस-कॉमेडी 

एक्टर्स- शाहरुख खान, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, मोहम्मद ज़ीशान

निर्देशक- आनंद एल राय

 

डिजिटल डेस्क, मुंबई । हर शुक्रवार को बॉलीवुड फिल्में रिलीज होती है। इस शुक्रवार (21 दिसंबर) को भी 4 फिल्में रिलीज हुईं। जिन्में से सबसे ज्यादा चर्चा शाहरुख खान की फिल्म ZERO की है। पूरे साल पर्दे से गायब रहने वाले किंग खान ने आखिर में धमाकेदार फिल्म अपने फैंस को दी है। फिल्म ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो में ही दिल जीत लिया है। फिल्म ZERO एक रोमांस-कॉमेडी फिल्म है, जिसे आनंद एल राय ने निर्देशित किया है। फिल्म में शाहरुख खान, कैटरीना कैफ, अनुष्का शर्मा प्रमुख भूमिका में हैं। फिल्म में शाहरुख एक बौने शख्स का किरदार में है और अनुष्का को शारीरिक रूप से चुनौतीपूर्ण वैज्ञानिक के रूप में हैं। वहीं कैट एक्ट्रेस के रूप में ग्लैमर का तड़का लगा रहीं हैं। फिल्म गौरी खान, आनंद एल राय और करुणा बदवाल द्वारा रेड मिर्च एंटरटेनमेंट एंड कलर येलो प्रोडक्शन प्राइवेट के बैनर के तहत बनाई गई है। 


फिल्म रिलीज से पहले एक प्रेस शो रखा गया था, जिसमें कई रिपोर्टर्स ने फिल्म देखी और अब जमकर तारीफ कर रहे हैं। उनके मुताबिक फिल्म का पहला हिस्सा बहुत कमाल का है। फिल्म के गाने भी शानदार हैं। फिल्म की कहानी और प्लॉट के हिसाब से सभी किरदार फिट बैठते हैं।

 

शाहरुख खान की एक्टिंग के भी आप कायल हो जाएंगे। कैटरीना का "हुस्न परचम" जमके लहरा रहा है। कैट गाने में अपने डांस मूव्स से सभी को दीवाना बना रही हैं। आनंद एल राय के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। वहीं इस फिल्म का संगीत अजय अतुल ने दिया है। 164 मिनट की ये फिल्म 200 करोड़ के बजट से बनी है। ZERO को पूरी दुनिया के 5965 स्‍क्रीन पर रिलीज किया गया है।

 

क्या है कहानी?

ZERO की कहानी  बउआ सिंह (शाहरुख खान) के इर्दगिर्द घूमती है। बउआ सिंह एक ऐसा किरदार है, जिसे पर आपको प्यार भी आएगा और गुस्सा भी । भले ही आपको बउआ सिंह की बातें या हरकतें पसंद न आए लेकिन उसके किरदार को प्यार किए बिना नहीं रह पाएंगे। 

फिल्म की कहानी की शुरुआत मेरठ के दौलतमंद से होती है जहां बौना बउआ (शाहरुख खान) अपने पिता (तिग्मांशु धुलिया) और पूरे जमाने से खूब नफरत करता है। क्योंकि हर कोई उसका मजाक उड़ाता है। 38 साल की उम्र में भी बउआ की शादी नहीं होती, पर उसकी ख्वाहिश होती है कि वो फिल्म एक्ट्रेस बबीता कुमार (कैटरीना कैफ) से शादी करे। इसी बीच उसकी मुलाकात लकवा पीड़ित आफिया (अनुष्का शर्मा) से होती है। आदत के मुताबिक, बउआ आफिया का दिल तोड़कर बबीता के पास चला जाता है। बउआ और आफिया दोनों अपने अधूरेपन के साथ एक होने जा रहे होते हैं। लेकिन उसी वक्त कहानी में ट्विस्ट आता है। सुपरस्टार बबीता कुमारी से बउआ सिंह का अंजाने में आमना सामना होता है और नशे में धुत्त बबीता बउआ को किस कर लेती है।

बउआ अपने शारीरिक तौर पर अधूरेपन से गुजर रहे होते हैं। इस रोल में शाहरुख खान एक दम फिट नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान ने चुनौती को मात देते हुए उन्होंने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया है। अनुष्का शर्मा ने भी एक बेहतरीन किरदार निभाया है। जो फैंस के दिलो में छाप छोड़ने के लिए काफी है। कटरीना कैफ की भूमिका छोटी है, लेकिन ये उन्होंने शिद्दत से निभाई है। मोहम्मद जीशान का किरदार भी याद रहता है।

 

क्यों देखें?

फिल्म में अभिनय और डायलॉग्स प्रभावशाली हैं। लेकिन फिल्म की पटकथा थोड़ी कमजोर है, जो खासकर फिल्म के सेकेंड हॉफ को सुस्त बनाती है और फर्स्ट हॉफ से बने इमोशनल कनेक्ट को भी डगमगा देती है। लेकिन फिल्म के गाने आपको काफी पसंद आएंगे। आनंद एल राय ने अपने बेजोड़ निर्देशन से फिल्म को शानदार बना दिया है। मनु आनंद का छायांकन कमाल का है।

Created On :   21 Dec 2018 10:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story