जोया अख्तर, रीमा कागती नई सीरीज में फिल्म निर्माण के किस्सों को साझा करेंगी

Zoya Akhtar, Reema Kagti to share stories of filmmaking in new series
जोया अख्तर, रीमा कागती नई सीरीज में फिल्म निर्माण के किस्सों को साझा करेंगी
जोया अख्तर, रीमा कागती नई सीरीज में फिल्म निर्माण के किस्सों को साझा करेंगी

मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। फिल्मकार जोया अख्तर और रीमा कागती ने एक नई सीरीज ऑफ द रिकॉर्ड लॉन्च की है।

सीरीज में, फिल्मकार अपनी फिल्म के कलाकारों और यूनिट के सदस्यों के साथ इस बारे में बात करेंगे कि उनके कुछ बेहतरीन दृश्यों को क्रिएट करने के दौरान क्या किया गया, उस समय उनके दिमाग में क्या चल रहा था और क्यों यह खास दृश्य उनके लिए हमेशा यादगार रहेगा।

पहला एपिसोड, जो पहले ही जारी हो चुका है, में फरहान अख्तर जिंदगी ना मिलेगी दोबारा के अपने एक इन्टेंस सीन पर चर्चा करते हैं, जिसमें उनका किरदार इमरान अपने बायोलॉजिकल पिता से मिलता है, जिसे नसीरूद्दीन शाह ने निभाया।

अख्तर और कागती अपने बैनर टाइगर बेबी के तहत शो का निर्माण कर रही हैं। जिसने गली बॉय और मेड इन हेवन जैसे प्रोजेक्ट का निर्माण किया है।

Created On :   13 April 2020 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story