जोया मोरानी ने कोविड के इलाज के लिए दूसरी बार दिया प्लाज्मा
मुंबई, 27 मई (आईएएनएस)। प्रोड्यूसर करीम मोरानी की बेटी व अभिनेत्री जोया मोरानी ने बुधवार को मुंबई के नायर अस्पताल में कोविड-19 अनुसंधान और उपचार के लिए दूसरी बार अपना प्लाज्मा दान किया है।
इस महीने की शुरुआत में कोविड-19 सर्वाइवर जोया ने उसी अस्पताल में कोविड-19 उपचार के लिए प्लाज्मा थेरेपी ट्रायल के लिए अपना रक्त दान किया, जहां पहली बार किया था।
अभिनेत्री ने मंगलवार शाम को अस्पताल से खुद की एक तस्वीर ट्वीट की और साझा किया कि पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी।
तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, प्लाज्मा डोनेशन राउंड-2। पिछली बार इस कार्य ने एक मरीज को आईसीयू से बाहर निकालने में मदद की थी। मेरे डॉक्टर ने संदेश दिया, उम्मीद है कि सभी स्वस्थ हो चुके कोविड रोगी बाहर आकर अपना रक्त दान करेंगे, आप किसी की मदद करने में सक्षम हो सकते हैं। हैशटैगनायरअस्पताल, हैशटैगप्लाज्माथेरेपी।
जोया, उनकी बहन शाजा और उनके पिता करीम मोरानी बॉलीवुड में सबसे पहले कोविड-19 से संक्रमित होने वाले सेलिब्रिटी थे।
Created On :   27 May 2020 5:00 PM IST