जोया, रीमा कागती को नए टायलेंट को पेश करने पर होता है गर्व महसूस

Zoya, Reema Kagti feel proud to introduce new talent
जोया, रीमा कागती को नए टायलेंट को पेश करने पर होता है गर्व महसूस
बॉलीवुड जोया, रीमा कागती को नए टायलेंट को पेश करने पर होता है गर्व महसूस
हाईलाइट
  • जोया
  • रीमा कागती को नई प्रतिभाओं को पेश करने पर होता है गर्व महसूस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। फिल्मकार-लेखक जोया अख्तर और रीमा कागती को उन प्रतिभाओं पर गर्व है, जिन्होंने अपने प्रोडक्शन एटरली कन्फ्यूज्ड एंड इजर फॉर लव (ईसीएईएफएल) में काम किया है। वे ऑडियो-विजुअल के लगातार बढ़ते संसाधन में नई प्रतिभाओं को पेश करना एक जिम्मेदारी मानते हैं।

राहुल नायर द्वारा निर्देशित सीरीज में रे की मुख्य भूमिका में विहान समत दिखाई देंगे। इसके अलावा इसमें राहुल बोस, जिम सर्भ और सुचित्रा पिल्लई भी हैं। एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के साथ सहायक निर्देशक के रूप में काम करने के बाद ईसीएईएफएल राहुल की पहली सीरीज है।

जोया ने साझा किया, राहुल और विहान दोनों की शानदार प्रतिभाओं की वजह से आप उन्हें नजरअंदाज नहीं कर सकते। हमें बहुत गर्व है कि इटरनली कन्फ्यूज्ड एंड ईजर फॉर लव को पसंद किया जा रहा है और मुझे पता है कि यह उन दोनों के लिए यह सिर्फ एक शुरुआत है।

रीमा कागती ने जोया की टिप्पणी में कहा, यह एक विविध और दिलचस्प प्रतिभा पूल को इकट्ठा करने का हमारा निरंतर प्रयास है। राहुल नायर ने वास्तव में युवाओं से उस भाषा में बात की जिसे वे सबसे अच्छी तरह समझते हैं।

आईएएनएस

Created On :   25 March 2022 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story