अपकमिंग फिल्म: तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'धड़क 2' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, कास्टिज्म पर आधारित है फिल्म की लव स्टोरी

तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज, कास्टिज्म पर आधारित है फिल्म की लव स्टोरी
  • 'धड़क 2' का दमदार ट्रेलर हुआ रिलीज
  • तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में आएंगे नजर
  • कास्टिज्म पर आधारित है फिल्म की लव स्टोरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। धर्मा प्रोडक्शन्स की मच अवेटेड फिल्म 'धड़क 2' इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं टीजर के बाद अब मेकर्स के फिल्म का शानदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। धड़क 2 साल 2018 में रिलीज हुई जाह्नवी और ईशान खट्टर की फिल्म धड़क का सीक्वल है। पहली फिल्म में कहानी दो प्यार करने वालों के बीच सोशल स्टेटस की दीवार को दिखाया जाता है, लेकिन इस बार कहानी कास्टिज्म पर आधारित है। अगर मरना या लड़ना हो तो हमेशा लड़ने का ऑप्शन चुनना चाहिए, यही फिल्म की थीम हैं।

कैसा है ट्रेलर

ट्रेलर की शुरुआत होती है निलेश और विधि से जिन्हें कॉलेज में प्यार हो जाता है। उनकी जिंदगी खुशहाल चल रही होती है कि तभी विधि के परिवार वालों को निलेश के बारे में पता चल जाता है। छोटी जाति के होने के चलते निलेश को अपमानित किया जाता है। उसे मारा जाता है। उस पर कीचड़ उछाला जाता है। उसके साथ बुरा व्यवहार किया जाता है। वह विधि से दूर होने की बात करता है लेकिन वह उसका साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं है।

कब रिलीज होगी धड़क 2

बात करें फिल्म की कास्टिंग की तो इसमें तृप्ति डिमरी, सिद्धांत चतुर्वेदी, सौरभ सचदेव, मंजिरी पुपाला, विपिन शर्मा, दिशांक अरोड़ा जैसे कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन शाजिया इकबाल ने किया है। फिल्म इसी साल 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म को पिछले साल 22 नवंबर को रिलीज करना था, लेकिन किसी वजह से यह टाल दिया गया था। अब मूवी 22 दिन बाद 1 अगस्त 2025 को बड़े पर्दे पर उतरेगी।

Created On :   11 July 2025 4:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story