प्रवीण डबास कार एक्सीडेंट: प्रवीण डबास का हुआ कार एक्सीडेंट, नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती एक्टर, पत्नी प्रीति झांगियानी ने दिया हेल्थ अपडेट
- प्रवीण डबास का हुआ कार एक्सीडेंट
- नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती एक्टर
- पत्नी प्रीति झांगियानी ने दिया हेल्थ अपडेट
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड एक्टर प्रवीण डबास का एक्सीडेंट हो गया है। आज सुबह एक्टर कार एक्सीडेंट में बुरी तर घायल हो गए है। 50 साल के प्रवीण डबास को दुर्घटना के बाद मुंबई के बांद्रा के एक अस्पताल में नाजुक हालत में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त प्रवीण डबास खुद ही कार चला रहे थे। वहीं अब एक्टर की पत्नि प्रीति झांगियानी ने एक्टर का हेल्थ अपडेट दिया है।
यह भी पढ़े -आलिम हकीम ने एक्टर आदित्य रॉय कपूर को दिया नया लुक, शेयर की फोटो
प्रीति झांगियानी ने दिया हेल्थ अपडेट
खबरों हैं कि, प्रवीण की पत्नी प्रीति झांगियानी फिलहाल उनके साथ ही अस्पताल में हैं। अभी होली क्रॉस अस्पताल की ओर से कोई अपडेट नहीं आई है। प्रवीण दाबास की पत्नी प्रीति झिंगियानी ने एक मीडिया चैनल को दिए बयान में कहा है, " मैं और मेरा परिवार इस हादसे के बाद इस वक्त बेहद शॉक में है। मेडिकल अपडेट के मुताबिक, उन्हें सीरियस कंसशन (सिर पर चोट लगने के बाद की स्थिति) है। ये जानने के लिए कहीं उन्हें और अधिक डैमेज तो नहीं हुआ है, डॉक्टर सीटी स्कैन और अन्य तरह के टेस्ट कर रहे हैं। फिलहाल वो ज़्यादा मूव नहीं कर पा रहे हैं। वो रात को लीग के वर्कलोड के चलते काफी बिजी थे। सुबह-सुबह कार चलाते वक्त वो इस कार हादसे का शिकार हुए हैं।
यह भी पढ़े -रजनीकांत, चिरंजीवी, कंगना, अनुपम खेर समेत कई हस्तियों ने दी पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं
प्रवीण डबास की फिल्में
प्रवीण को दिल्लगी, मॉनसून वेडिंग, खोसला का घोंसला, द हीरो: लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई, मैंने गांधी को नहीं मारा, ये है जिंदगी, कुछ मीठा हो जाए, इंदु सरकार, रागिनी MMS 2, जैसी कई फिल्मों के लिए जाना जाता है। हाल ही में वे ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म 'शर्मा जी की बेटी' में भी दिखाई दिये थे। साल 2011 में उन्होंने फ़िल्म 'सही बंदे, गलत धंधे' फिल्म का निर्देशन भी किया था। साल 2020 में प्रवीण दाबास ने भारत में प्रो-पंजा लीग टूर्नामेंट भी लॉन्च किया था।
प्रीति झांगियानी करियर
प्रवीण की पत्नी प्रीती झांगियानी ने आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'मोहब्बतें' (2008) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और कई फिल्मों में काम करने के बाद साल 2008 में प्रवीण से शादी कर ली थी। दोनों का एक 13 साल का बेटा है।
Created On :   21 Sept 2024 11:02 AM IST