अपकमिंग फिल्म: रिची मेहता, इमेजिन एंटरटेनमेंट और बावेजा स्टूडियोज ने फिल्म 'बॉय फ्रॉम अंडमान' के लिए मिलाया हाथ, डाक कर्मचारी पर होगी कहानी

रिची मेहता, इमेजिन एंटरटेनमेंट और बावेजा स्टूडियोज ने फिल्म बॉय फ्रॉम अंडमान के लिए मिलाया हाथ, डाक कर्मचारी पर होगी कहानी
  • रिची मेहता, इमेजिन एंटरटेनमेंट और बावेजा स्टूडियोज ने फिल्म 'बॉय फ्रॉम अंडमान' के लिए मिलाया हाथ
  • डाक कर्मचारी पर होगी कहानी
  • लीड रोल में नजर आएंगे हरमन बावेजा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'दिल्ली क्राइम' और 'पोचर' जैसी वेब सीरीज और फिल्म बनाने वाले रिची मेहता जल्द ही एक नई फिल्म लेकर आ रहे हैं। रिची मेहता ने फिल्म 'बॉय फ्रॉम अंडमान' ने लिए हरमन बावेजा के बावेजा स्टूडियोज और इमेजिन एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है। बता दें कि, साल 2008 में हरमन बावेजा ने प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘लव स्टोरी 2050’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। डेब्यू फिल्म ही उनकी बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी। इस फिल्म के बाद उन्होंने अपने 6 साल के करियर में 4 डिजास्टर फिल्में दी। इसके बाद उन्होंने हंसल मेहता की सीरीज स्कूप से ओटीटी डेब्यू किया लेकिन कमबैक भी उनका करियर नहीं बचा सका। अब फिल्म 'बॉय फ्रॉम अंडमान' से वे एक बार फिर अपनी किस्मत आजमाना चाहते हैं।

यह भी पढ़े -टेलर स्विफ्ट के कॉन्सर्ट में लारा दत्ता ने बेटी के साथ की जमकर मस्‍ती

ऐसी होगी फिल्म की कहानी

रिची मेहता ने हरमन बावेजा के बावेजा स्टूडियोज और इमेजिन एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर 'बॉय फ्रॉम अंडमान' फिल्म के लिए हाथ मिलाया है। खबरों के मुताबिक, "बॉय फ्रॉम अंडमान" मुंबई में एक डाकघर कर्मचारी मोहन की कहानी है, जिसे 2004 की घातक सुनामी से बचे एक लड़के का पत्र मिलता है, जो उसने भगवान" के नाम पर लिखा होता है। अंडमान की यात्रा करने और लड़के को बचाने का फैसला करने से पहले दोनों के बीच एक दोस्‍ती कायम हो जाती है। इसकी कहानी जल और चोपड़ा ने लिखी है। वहीं इस फिल्म के साथ परिनाज जल डायरेक्शन में अपना डेब्यू करन जा रही हैं।

यह भी पढ़े -मोनालिसा ने कहा, सिर्फ 2-3 निगेटिव रोल के बाद ही मुझे टाइपकास्ट कर दिया

हरमन बावेजा का करियर

बता दें कि हरमन बावेजा ने अपने करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें इनकी 'ढिश्कियाऊं', व्हॉट्स योर राशि, 'विक्ट्री' और '2050' जैसी फिल्में तो डिजास्टर साबित हुई थी। बता दें कि, हरमन बावेजा जाने माने डायरेक्टर हैरी बावेजा के बेटे हैं। उन्होंने ही फिल्म‘लव स्टोरी 2050’ का निर्देशन किया था। फिल्म की प्रोड्यूसर उनकी मां पम्मी बावेजा थीं। ‘लव स्टोरी 2050’ को बनाने में 40 करोड़ रुपये का खर्चा आया था, लेकिन रिलीज के बाद ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर बजट तक नहीं निकाल पाई थी। इसके बाद वह दस साल तक एक्टिंग की दुनिया से दूर रहे। फिर 10 साल बाद उन्होंने ओटीटी पर वापसी की। वह वेब सीरीज 'स्कूप' में नजर आए थे, जिसमें करिश्मा तन्ना ने लीड रोल निभाया है।

यह भी पढ़े -'लक्ष्य' और 'भाग मिल्खा भाग' के बाद लद्दाख में एक और फिल्म की शूटिंग कर रहे फरहान अख्तर, शेयर की फोटो

Created On :   31 Aug 2024 1:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story