Sikandar on OTT: ओटीटी पर आते ही ट्रोल हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’, लोगों ने कहानी-डायलॉग और म्यूजिक का भी उड़ाया मजाक

- ओटीटी पर आते ही ट्रोल हुई सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’
- लोगों ने कहानी-डायलॉग और म्यूजिक का भी उड़ाया मजाक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मार्च के महीने में ईद के मौके पर सिनेमाघरों में सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को रिलीज किया गया था। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार था लेकिन जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई तो कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई। सोशल मीडिया पर भी फिल्म को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला था। फिल्म ने भले ही 200 करोड़ का कलेक्शन किया लेकिन लोगों ने फिल्म की कहानी-डायलॉग और म्यूजिक का जमकर मजाक उड़ाया था। अब इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया है। अब जब यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है, तो एक बार फिर लोगों ने फिल्म को ट्रोल करना शुरु कर दिया है।
ओटीटी पर आते ही ट्रोल हुई फिल्म
25 मई को नेटफ्लिक्स पर ‘सिकंदर’ की रिलीज के बाद एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लोगों ने फिल्म की स्टोरीलाइन, डायरेक्शन और एक्टिंग को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की। कई यूजर्स ने तो यह तक लिख दिया कि वो फिल्म के 10 मिनट भी नहीं देख सके। एक यूजर ने तंज कसा, ‘अगर आपने ये फिल्म देख ली तो आपके पास बहुत हिम्मत है।’ ये कमेंट सलमान खान के स्टाडम और क्रेज को करने वाले हैं और फिल्म मेकर्स के लिए सीख भी है कि, अब दर्शक जानते हैं कि, क्या अच्छा है और क्या नहीं।
सलमान की शाहरुख खान से तुलना
फिल्म की आलोचना करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सिकंदर जैसी फिल्में सलमान खान को अब नहीं करनी चाहिए। शाहरुख खान की एक्शन फिल्मों से कुछ सीखें। उन्होंने पिछले कुछ समय में जबरदस्त ग्रोथ दिखाई है।’ कई दर्शकों ने दक्षिण भारतीय निर्देशक ए आर मुरुगादॉस के काम पर ही सवाल उठा दिया और कहा कि हिंदी दर्शकों के भाव उनसे नहीं जुड़ते।
यह भी पढ़े -'फाड़ दूंगा' से लेकर 'मुझे घर से जाना है' तक का मजेदार सफर टाइगर श्रॉफ ने किया शेयर
कहानी और किरदारों पर उठे सवाल
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति संजय राजकोट की है, जो एक भ्रष्ट राजनेता के खिलाफ लड़ाई लड़ता है। लेकिन इस गंभीर मुद्दे को जिस तरीके से दिखाया गया है, उसे दर्शकों ने ‘बचकाना’ और ‘बिना लॉजिक का’ बताया। एक यूजर ने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, ‘एक आदमी हजारों लोगों को इसलिए मार देता है क्योंकि वो अपनी पत्नी को समय नहीं दे पाया... क्या सोच है भाई!’
डायलॉग-म्यूजिक भी नहीं आया पसंद
रश्मिका मंदाना और सलमान खान की केमिस्ट्री पर भी लोगों ने सवाल उठाए, खासतौर पर उम्र के फर्क को लेकर फिल्म में डाले गए डायलॉग पर। इसके अलावा, लता मंगेशकर के आइकॉनिक गाने ‘लग जा गले’ के रीमेक को लेकर भी फिल्म को आलोचना का सामना करना पड़ा।
Created On :   26 May 2025 1:35 PM IST