Sharad Kelkar On Trolling: 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाने पर ट्रोल हुए शरद केलकर,अब दिया ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव

27 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाने पर ट्रोल हुए शरद केलकर,अब दिया ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव
  • 27 साल छोटी एक्ट्रेस संग इश्क लड़ाने पर ट्रोल हुए शरद केलकर
  • अब दिया ट्रोलर्स को दिया करारा जबाव

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ग्लैमर वर्ल्ड के फेमस एक्टर शरद केलकर कई साल बाद छोटे पर्दे पर नजर आ रहे हैं। एक्टर इन दिनों टीवी शो ‘तुम से तुम तक’ को लेकर चर्चा में आ गए हैं। वे शो में एक 46 साल के बिजनेस मैन का किरदार निभा रहे हैं। जिनको 19 साल की लड़की यानि निहारिका चौकसे से प्यार हो जाता है। लेकिन दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री फैंस को बिल्कुल रास नहीं आई और उन्होंने एक्टर को ट्रोल कर दिया। दोनों के एज गैप को लेकर चर्चा हो रही है। लेकिन अब शरद केलकर ने ट्रोलर्स को करारा जबाव दिया है।

27 साल छोटी एक्ट्रेस संग रोमांस पर क्या बोले शरद?

दरअसल शरद और निहारिका के बीच सिर्फ सीरियल में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी उम्र का काफी फासला है। शरद अपनी एक्ट्रेस निहारिका से करीब 27 साल बड़े हैं ऐसे में एक्टर को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। इसपर शरद ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया और कहा कि, ‘मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता..’

शरद केलकर ने इंटरव्यू में इस शो पर कहा कि, 'सोशल मीडिया पर आजकल हर कोई अपनी राय थोपता है। इसे मुझे फर्क नहीं पड़ता मैं एक एक्टर हूं और मुझे जो रोल मिला है, मैं उसे निभा रहा हूं। हां अगर ये चीज रियल लाइफ में होती, तब भी शायद मुझे फर्क नहीं पड़ता और अब तो ये सिर्फ एक किरदार है, असल जिंदगी की कहानी नहीं है।'

‘इंसान नेगेटिविटी की तरफ ही आकर्षित होगा’

शरद ने आगे कहा कि, 'इंसान की यही फितरत होती है कि वो नेगेटिविटी की तरफ आकर्षित होगा। लेकिन अब ये सोचना हमें है कि हमें अपनी लाइफ पॉजिटिव रहना है या फिर नेगेटिविटी में उलझे रहना चाहिए..'।

Created On :   13 July 2025 3:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story