फिल्म कलेक्शन: अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' के तूफान के आगे रेंग रही सनी देओल की 'जाट', जाने दोनों फिल्मों ने अब तक किया कितना कलेक्शन

- बॉक्स ऑफिर पर फिल्म 'रेड 2' का तूफान
- रेंग रही सनी देओल की 'जाट'
- जाने दोनों फिल्मों ने अब तक किया कितना कलेक्शन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में लेबर डे के मौके पर यानी 1 मई को रिलीज हुई थी। रिलीज के बाद से फिल्म को सोशल मीडिया पर अच्छे रिव्यूज मिले है। वहीं फिल्म पहले दिन से बॉक्स ऑफिस अच्छा कलेक्शन कर रही है। वहीं सनी देओल की जाट को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 28 दिन हो चुके हैं। इस साउथ स्टाइल टिपिकल एक्शन थ्रिलर का निर्देशन गोपीचंद मलिनेननी ने किया है। लेकिन इस फिल्म के कलेक्शन पर रेड 2 के रिलीज होने के बाद काफी फर्क पड़ा लेकिन फिल्म धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। तो चलिए जानते हैं अब तक दोनों फिल्मों ने कितना कलेक्शन किया है।
फिल्म जाट कलेक्शन
सनी देओल ने गदर 2 के बाद एक्शन थ्रिलर ‘जाट’ से सिनेमाघरों में दस्तक दी थी इस फिल्म के एक्शन सीन और डायलग्स पर सिनेमाघरों में खूब सीटियां बजी। शुरूआत में फिल्म ने ठीकठाक कमाई भी की लेकिन फिर केसरी 2 के रिलीज होने के बाद इसके कारोबार पर काफी असर पड़ा। वहीं 1 मई को अजय देवगन ने भी सिनेमाघरों में रेड 2 से धावा बोल दिया और ‘जाट’ का पूरा खेल बिगाड़ दिया। इन सबके बीच फिल्म के 28वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो खबरों के मुताबिक ‘जाट’ ने रिलीज के 28वें दिन भारत में 13 लाख की कमाई की है। इसी के साथ जाट का कुल नेट कलेक्शन अब 87.81 करोड़ रुपये हो गया है वहीं इसका ग्रॉस कलेक्शन 103.61 करोड़ रुपये है वहीं ये फिल्म दुनियाभर में 117 करोड़ के करीब कमा चुकी है।
फिल्म रेड 2 कलेक्शन
साल 2018 में आई फिल्म 'रेड' की अगली कड़ी के रूप में 'रेड 2' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है। इस फिल्म के साथ तीन और फिल्में उसी दिन रिलीज हुईं। संजय दत्त की 'द भूतनी' और साउथ की फिल्में 'हिट' व 'रेट्रो'। मगर, 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा पऱफॉर्म किया। पहले दिन इस फिल्म ने 19.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, सोमवार से इसके कारोबार में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। कल मंगलवार को छठे दिन 'रेड 2' ने सात करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आज सातवें दिन की कमाई कल के मुकाबले आधी से भी कम है। खबरों के मुताबिक आज बुधवार को सातवें दिन 'रेड 2' ने 2.85 करोड़ रुपये कमाए हैं। इसका टोटल नेट कलेक्शन 88.6 करोड़ रुपये हो गया है। ये तेजी से 100 करोड़ का पीछा कर रही है।
Created On :   8 May 2025 10:59 AM IST