'केजीएफ' की याद दिलाता है फिल्म 'सालार' का टीजर

केजीएफ की याद दिलाता है फिल्म सालार का टीजर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। 'केजीएफ' के डायरेक्टर प्रशांत नील की आने वाली फिल्म 'सालार' का टीजर गुरुवार को जारी कर दिया गया। दिलचस्‍प बात यह है कि इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म का टीजर सुबह 5 बजकर 12 मिनट पर जारी किया गया। दो मिनट से कम के इस टीजर में क्लासिक साउथ के एक्‍शन को दिखाया गया है जो दर्शकों को सीटी बजाने पर मजबूर करता है। इस एक्शन-थ्रिलर फिल्म के डायलॉग और लुक 'केजीएफ' की याद दिलाते है। सलार' का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं।

टीजर शुरू होते ही स्क्रीन पर टीनू आनंद गाड़ी पर बैठा हुआ नजर आता है। बंदूकों से लैस कई लोग उन्हें टारगेट बनाते हैं। इसके बाद गाड़ी पर बैठे हुए टीनू आनंद कहते है, ''सिंपल इंग्लिश नो कंफ्यूजन चीता, टाइगर, एलिफेंट...वेरी डेंजरस।'' इसके बाद टीज़र एक्शन दिखाया गया है। फिल्म में अभिनेता प्रभास के अलावा श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, जगपति बाबू, ईश्वरी राव और श्रिया रेड्डी भी हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   6 July 2023 2:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story