शाहरुख की फिल्म 'जवान' के साथ रिलीज होगा 'टाइगर 3' का टीजर! सोशल मीडिया पोस्ट में सामने आया रिलीजिंग शेड्यूल
- जवान के साठ रिलीज होगा टाइगर 3 का टीजर
- सोशल मीडिया पोस्ट ने बताया पूरा रिलीजिंग शेड्यूल
डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों शाहरुख खान की फिल्म जवान सुर्खियों में है। फैंस फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पोस्टर के बाद अब रिव्यू ने लोगों की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। इसी के साथ ही सलमान खान की फिल्म "टाइगर 3" को लेकर भी फैंस बेहद ही एक्साइटेड हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होने वाली है। इससे पहले फिल्म के टीजर और ट्रेलर को देखने के लिए फैंस इंतजार कर रहे हैं। सलमान को इस साल फिल्म "किसी का भाई किसी की जान" में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई पर लोगों को फिल्म "टाइगर 3" से बेहद उम्मीदें हैं। अब फिल्म का पूरा रिलींजिग शेड्यूल सामने आ गया है। सलमान की फिल्म "टाइगर 3" का टीजर शाहरुख की फिल्म जवान की रिलीज के साथ ही रिलीज किया जाएगा।
'जवान' के साथ आएगा टीजर
बता दें कि शाहरुख खान की 'पठान' में सलमान खान कैमियो रोल में नजर आए थे। अब जब किंग खान की 'जवान' आ रही है तो लोग सोच रहे हैं कि शायद इस फिल्म में भाईजान की आगामी फिल्म का ट्रेलर देखने को मिल जाए। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इसमें मिल रही जानकारी के मुताबिक 'जवान' के साथ सलमान की 'टाइगर 3' का ट्रेलर तो नहीं, लेकिन टीजर जरूर फैंस को देखने को मिलेगा। इस खबर को सुनने के बाद सलमान के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं।
इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज
वायरल ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक 'टाइगर 3' का कैरेक्टर टीजर 15 अगस्त को जारी किया जाएगा। इसके बाद फिल्म का टीजर जारी होगा, जो कि फिल्म 'जवान' के साथ अटैच होगा। वहीं, 'टाइगर 3' का पहला ट्रेलर 28 सितंबर को लॉन्च किए जाने की बात की गई है और दूसरा ट्रेलर 25 अक्तूबर को लॉन्च करने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं फिल्म का पहला गाना 6 अक्टूबर और दूसरा गाना 16 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। ये ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
#SalmanKhan's #Tiger3 promotional road map.
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) July 23, 2023
15 August - Character teaser
7 September - Tiger 3 Teaser [Attached with #Jawan]
28 September - Trailer 1
6 October - Song 1
16 October - Song 2
25 October - Trailer 2
2 November - #ShahRukhKhan poster
7 to 9 November - Promo… pic.twitter.com/jGjQGhM2O2
इस दिन रिलीज होगी सलमान की फिल्म
बता दें कि सलमान की 'टाइगर 3' 10 नवंबर 2023 को रिलीज होगी। इस फिल्म में शाहरुख खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे। फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ भी स्क्रीन शेयर करती दिखेंगी। बात करें शाहरुख खान की तो उनकी फिल्म 'जवान' सात सितंबर को रिलीज को तैयार है। इसमें नयनतारा, विजय सेतुपति और रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगे। इसके अलावा शाहरुख फिल्म 'डंकी' को लेकर भी चर्चा में हैं।
जवान का प्रीव्यू रिलीज
शाहरुख की 'जवान' का प्रीव्यू रिलीज हो गया है, जिसने हर किसी को एक्साइटेड कर दिया है। प्रीव्यू देखकर अंदाजा हो जाता है कि 'जवान' में शाहरुख खान का किरदार किस तरह खूंखार और रोंगटे खड़े करने वाला होगा। जवान के इस प्रीव्यू में उनका हर डायलॉग काफी दमदार है। शाहरुख का एक डायलॉग है, 'जब मैं विलेन बनता हूं ना, तो मेरे सामने कोई हीरो टिक नहीं पाता है।' यह काफी दमदार है। फिल्म में दीपिका पादुकोण की स्पेशल अपीयरेंस है। 'जवान' के प्रीव्यू में वह लाल साड़ी में एक्शन करती नजर आ रही हैं। वहीं साउथ एक्ट्रेस नयनतारा पुलिस अफसर के किरदार में हैं।
Created On :   24 July 2023 2:51 PM IST