अनुपमा फिर से पहले नंबर पर, तारक मेहता हुआ टॉप 10 की लिस्ट से बाहर, देखें टीवी टीआरपी की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टीवी की टीआरपी रिपोर्ट का हर हफ्ते फैंस काफी ज्यादा इंतजार करते हैं। ये हर गुरुवार के दिन जारी की जाती है। 18वें हफ्ते की रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट के बारे में जानें तो, आईपीएल के चलते इस बार की शोज की रेटिंग में गिरावट देखी गई है। इसके बावजूद 'अनुपमा' और 'उड़ने की आशा' के बीच टक्कर देखने को मिली है। दोनों ही सीरियल्स की टीआरपी एक जैसी देखने को मिल रही थी, लेकिन नंबर के मुताबिक, 'अनुपमा' पहले नंबर पर आई हैं, वहीं 'उड़ने की आशा' दूसरे नंबर पर है। चलिए टॉप 10 की लिस्ट के बारे में जानते हैं।
पहले नंबर पर किसने बनाई जगह?
इस हफ्ते एक बार फिर से रुपाली गांगुली के शो अनुपमा ने बाजी मार ली है। उन्होंने पहले नंबर पर जगह बनाई है और शो को 1.8 रेटिंग भी मिली है। वहीं, बात करें उड़ने की आशा की तो ये भी 1.8 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर ये रिश्ता क्या कहलाता 1.6 रेटिंग के साथ है।
तारक मेहता हुआ टॉप 5 की लिस्ट से बाहर
बात करें चौथे नंबर की तो, इस बार टीवी के पॉपुलर शो 'जादू तेरी नजर' को 1.5 की रेटिंग चौथे नंबर पर रखा गया है। वहीं पांचवें नंबर पर 'मंगल लक्ष्मी: लक्ष्मी का सफर' ने बाजी मार ली है। इस शो को भी 1.5 रेटिंग मिली है। वहीं, तारक मेहता का उल्टा चश्मा टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गया है। इसने 1.4 की रेटिंग के साथ छठे नंबर पर जगह मिली है। लिस्ट के सातवें नंबर पर 'एडवोकेट अंजलि अवस्थी' को रखा गया है।
टॉप 10 में कौन-कौन?
टीआरपी लिस्ट के आठवें स्थान पर 1.4 की रेटिंग के साथ 'मंगल लक्ष्मी' को रखा गया है। वहीं, 1.3 रेटिंग के साथ नौवें स्था पर पर 'लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट' और 'झनक' 1.3 की रैंकिंग के साथ 10वें नंबर पर है।
Created On :   15 May 2025 5:32 PM IST