फिल्म अनाउंसमेंट: 'गोट' की सक्सेस की बीच विजय की अगली फिल्म 'थलापति 69' का शानदार पोस्टर रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

गोट की सक्सेस की बीच विजय की अगली फिल्म थलापति 69 का शानदार पोस्टर रिलीज, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
  • विजय की लास्ट फिल्म थलापति 69 का शानदार पोस्टर रिलीज
  • जानिए कब रिलीज होगी फिल्म

डिजिटल डेस्क, मुंबई। इन दिनों साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की फिल्म 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' लोगों के बीच चर्चा में है। फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। 'द गोट' की रिलीज के कुछ ही दिनों बाद विजय की अगली फिल्म पर एक अपडेट आया है। पहले कहा जा रहा था कि, 'द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम' एक्टर की आखिरी फिल्म होगा पर अब एक्टर की नई फिल्म की अनाउंसमेंट हो गई है जिसका नाम है थलापति 69। मेकर्स ने फिल्म का शानदार पोस्टर रिलीज किया है साथ ही ये भी बताया है कि, ये फिल्म कब रिलीज होगी।

यह भी पढ़े -वरुण ने जान्हवी-सान्या संग किया ब्रेकफास्ट, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के सेट से शेयर की तस्‍वीरें

फिल्म का पोस्टर रिलीज

केवीएन प्रोडक्शन ने आज 14 सितंबर को सोशल मीडिया पर एक खास अनाउंसमेंट की है। विजय अब एक और फिल्म से बड़ा धमाका करने के लिए तैयार हैं। अनाउंसमेंट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह फिल्म पॉलीटिकल होगी क्योंकि मेकर्स ने पोस्टर पर 'द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी' लिखा है। वहीं कहा जा रहा है कि यह फिल्म थलापति के करियर की लास्ट फिल्म होगी।

मेकर्स ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- हमें यह घोषणा करते हुए बेहद गर्व और उत्साह हो रहा है कि हमारी पहली तमिल फिल्म थलापति69 जिसका निर्देशन दूरदर्शी ने किया है और म्यूजिक रॉकस्टार अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। थलापति विजय के साथ कोलेब करके बेहद खुशी हुई। द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी अक्टूबर 2025 में आ रहा है।

यह भी पढ़े -फिल्म 'लव एंड वॉर' 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज, निर्माताओं ने किया ऐलान

विजय ने ली शाहरुख खान ने ज्यादा फीस

खबरों थलापति 69 विजय की आखिरी फिल्म होगी। फैंस फिल्म के बारे में जानने के लिए एक्साइटेड हैं। विजय थलापति 69 अक्टूबर 2025 में रिलीज होगी। वहीं खबरों के मुताबिक, विजय थलापति ने इस फिल्म के लिए 275 करोड़ रुपये फीस ली है। कहा जा रहा है कि विजय ने फीस लेने के मामले में इंडियन सुपरस्टार शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख ने अब तक 250 करोड़ रुपये तक फीस चार्ज की है।

यह भी पढ़े -'लालबाग के राजा' का दर्शन करने गईं अभिनेत्री सिमरन बुधरूप ने अपने खराब अनुभव को किया शेयर

Created On :   14 Sept 2024 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story