फैक्ट चेक: बांग्लादेश ट्रेनर विमान हादसे से जोड़ कर वायरल हो रही एआई निर्मित तस्वीर, लोग असली समझ कर तेजी से कर रहे शेयर

बांग्लादेश ट्रेनर विमान हादसे से जोड़ कर वायरल हो रही एआई निर्मित तस्वीर, लोग असली समझ कर तेजी से कर रहे शेयर
  • ढाका विमान हादसे से जोड़ कर तस्वीर वायरल
  • लोग एआई फोटो कर रहे शेयर
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन एआई तस्वीरों और वीडियोज के जरिए झूठ फैलाया जा रहा है। इस बीच एक क्षतिग्रस्त विमान की फोटो तेजी से वायरल हो रही है। यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह वही विमान है जो बांग्लादेश की राजधानी ढाका में क्रैश हुआ था। आपको बता दें कि, ढाका के एक स्कूल में 21 जुलाई को भीषण हादसा हुआ था। वायुसेना का एक ट्रेनर प्लेन स्कूल की इमारत से टकरा गया था। इस दुर्घटना में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, 160 से भी ज्यादा लोग जख्मी हुए थे। इसी हादसे से जोड़ते हुए यूजर्स सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह फोटो एआई की मदद से बनाई गई है।

सोशल मीडिया पर क्या हो रहा वायरल?

'Muhammed Sajid' नामक फेसबुक यूजर ने 21 जुलाई को विमान की वायरल तस्वीर अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, ढाका में स्कूल पर जेट गिरना कोई छोटा हादसा नहीं था। कई लोगों की जान चली गई और स्कूल तबाह हो गया। रेस्क्यू टीम मौके पर है और बचाव का काम चल रहा है। दुआ है कि अल्लाह सबको हिफाजत में रखे।

यह भी पढ़े -क्या पीएम बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सभी बेरोजगारों को 5 से 9 हजार तक की आर्थिक सहायता मिल रही है? जानें वायरल दावे की सच्चाई

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल पोस्ट की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने तस्वीर को गोर से देखा। फोटो देखने में ही एनिमेटेड लग रही है। इस बात को साबित करने के लिए हमने एआई डिटेक्टर टूल की मदद ली। हाइव मॉडरेशन टूल के मुताबिक, विमान की तस्वीर 99.9 परसेंट एआई के जरिए बनाई गई है। इससे यह साफ होता है कि यूजर्स जिस तस्वीर को शेयर कर रहे हैं वह असली नहीं बल्कि एआई की मदद से क्रिएट की गई है।

यह भी पढ़े -क्या 'PM बेरोजगारी भत्ता योजना' के तहत बेरोजगार युवाओं को मिलेंगे 4000 से 9500 रुपये प्रति माह? जानें यूट्यूब पर वायरल थंबनेल से जुड़ा सच

Created On :   25 July 2025 1:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story