फैक्ट चेक: पाकिस्तान का वीड़ियो बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जोड़ कर किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई

पाकिस्तान का वीड़ियो बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से जोड़ कर किया जा रहा शेयर, रिवर्स सर्च में पता चली सच्चाई
  • पाकिस्तान का वीडियो वायरल
  • कंगना रनौत के सामने आपत्तिजनक इशारे करने का दावा फर्जी
  • रिवर्स सर्च में पता चला सच

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक कॉनसर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में कुछ लोग स्टेज पर खड़ी महिला को आपत्तिजनक इशारा करते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर्स वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत हैं जिन्हें लोग गलत इशारा कर रहे हैं। आपको बता दें कि, यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। हमने अपनी जांच में पाया कि वीडियो भारत का नहीं बल्कि पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का है।

क्या हो रहा है वायरल?

'Mohd Qadir' नामक फेसबुक यूजर ने 4 जून 2025 को वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा, बड़ी खबर खबर रोमांचक है बीजेपी से कंगना रनौत किसी शो में गई हुई थी। उन्हें किसी बात को लेकर हिंदू संगठन के लोगो ने मिडिल फिंगर दिखा कर विरोध किया। कंगना रनौत ने ये सब देखते ही कहा कि कैमरा मैंन अच्छे से दिखाइए और इन लोगों को वायरल कर दीजिए। फिर क्या था वायरल तो होना ही था।

यह भी पढ़े -UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें किस वीडियो को असली समझ कर लोग कर रहे शेयर?

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने क्लिप को गौर से देखा। ऐसा करने पर हमें Q-Hhigh street लिखा हुआ देखा। यह पाकिस्तान स्थित रियल एस्टेट कंपनी है। वीडियो का स्क्रीनशॉट लेकर गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। हमें 'SOHAIB NAIN’ नाम का यूट्यूब चैनल मिला जिस पर Q-Hhigh street के कार्यक्रम की क्लिप अपलोड की गई थी। यह वीडियो 29 मई को शेयर किया गया था।

Created On :   10 Jun 2025 5:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story