Fake News : बाबा रामदेव की तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर ?

Baba ramdev picture with woman share in social media fact check
Fake News : बाबा रामदेव की तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर ?
Fake News : बाबा रामदेव की तस्वीर गलत दावे के साथ शेयर ?

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर इन दिनों योग गुरु बाबा रामदेव की तस्वीर काफी शेयर हो रही है। तस्वीर में बाबा रामदेव एक महिला के नजदीक बैठे हुए है। सोशल मीडिया पर तस्वीर को लेकर कई गलत टिप्पणियां की जा रही है। फेसबुक पर फोटो को आलोक तिवारी ने शेयर किया है। इन्होंने कैप्शन लिखा है, ये कौन-सा आसन सिखा रहा है। लड़कियों से प्रेम दिखाने के और सम्मान देने के भी एटीकेट्स होते हैं। महिला के गले में माला नहीं पहनाया जाता,हाथ में दिया जाता है सम्मान करते समय। 

Created On :   19 Sep 2019 8:56 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story