भास्कर हिंदी ने जब वीडियों की पड़ताल की तो हमें Sakshi post की एक खबर मिली। प्रकाशित खबर के अनुसार पीड़ित युवक का नाम शिवाय है।शिवाय अपने दोस्त से मिलने अनंतपुरा आर्ट्स कॉलेज में जाया करता था। इस दौरान एक लड़की से प्यार हो गया था। इस बात को लेकर उसका भरत नाम के एक युवक से झगड़ा हो गया था। भरत ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर शिवाय को पीटा था। भास्कर हिंदी ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो आंध्रप्रदेश के अनंतपुरा कॉलेज में हुई घटना का है। मामला प्रेमप्रसंग का है।