क्या सीएम केजरीवाल ने लोगों को घरों से कोयला दान करने के लिए कहा?

Did CM Kejriwal ask people to donate coal from their homes?
क्या सीएम केजरीवाल ने लोगों को घरों से कोयला दान करने के लिए कहा?
जाने इस खबर का सच! क्या सीएम केजरीवाल ने लोगों को घरों से कोयला दान करने के लिए कहा?

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश भर में बिजली के बढ़ते संकट को लेकर ब्लैकआउट जैसी स्थिती सामने आ रही, कई राज्यों में इस समस्या को देखा गया है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है, इस वायरल पोस्ट में दिल्ली के सीएम केजरीवाल की एक तस्वीर है। लोग इसे शेयर करते हुए केजरीवाल पर निशाना भी साध रहे हैं। एक ट्वीटर यूजर @devendranathtr1 ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “बिजली की कमी दूर करने के लिए दिल्लीवासी अपने घरों का कोयला दान करें!! #केजरी_के_हसीन_सपने ”। वहीं इस विज्ञापन पर लिखा है "बिजली की कमी दूर करने के लिए कोयला दान देकर दिल्ली सरकार की मदद करें, आपका एक तसला कोयला पूरे दिल्ली का अंधेरा दूर कर सकता है "। यह  विज्ञापन लाइव हिंदुस्तान की वेबसाइट के ई-पेपर में छपा बताया जा रहा है।

 

 

क्या है पूरी घटना का सच?
हमने जब हिंदुस्तान के इस ई-पेपर के पेज को गौर से देखा तो पता चल रहा है कि इसके नीचे की तरफ सटायर लिखा गया है, कई यूजर ने अपलोड करते समय उसे मिटाने की भी कोशिश की है पर कुछ ने इसके साथ ही अपलोड कर दी है। सटायर का अर्थ होता है व्यंग्य जिसे इस ई-पेपर में छिपा कर शेयर करने की कोशिश की गई है।

आगे और देखने पर ई-पेपर के ऊपर तारीख 09 जुलाई मुजफ्फरपुर, बिहार एडिशन लिखा दिख रहा है। हम जब इस दिन की ई-पेपर को देखा तो उसमें कुछ ऐसा ही विज्ञापन छपा था पर उसके संदेश कुछ और थे  उसमें लिखा है “कोविड से जो दुनिया छोड़ गए, उनके परिवार के साथ दिल्ली सरकार”। इस से यह बात साफ हो जाती है कि इस विज्ञापन को गलत दावे के साथ लोगों द्वारा शेयर किया जा रहा है।
 

Created On :   13 Oct 2021 10:26 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story