Fake News: भारतीय वायुसेना का राफेल फाइटर जेट क्रैश, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच

Fake News: Indian Air Force Rafale fighter jet crash, know what is the truth of viral claim on social media
Fake News: भारतीय वायुसेना का राफेल फाइटर जेट क्रैश, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच
Fake News: भारतीय वायुसेना का राफेल फाइटर जेट क्रैश, जानें क्या है सोशल मीडिया पर वायरल दावे का सच

डिजिटल डेस्क। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है। वायरल स्क्रीनशॉट के साथ यह दावा किया जा रहा है कि, भारतीय वायुसेना का राफेल फाइटर जेट क्रैश हो गया है। वहीं जिस ट्वीट का यह स्क्रीनशॉट है, उसे भारतीय वायुसेना का बताया जा रहा है। 

किसने किया शेयर?
कई ट्विटर और फेसबुक यूजर ने इस स्क्रीनशॉट को शेयर कर यही दावा किया है। 

क्या है सच?
भास्कर हिंदी टीम ने पड़ताल में पाया कि, सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। वहीं हमें इंटरनेट पर इससे जुड़ी ऐसी कोई खबर नहीं मिली है, जिससे भारतीय वायुसेना के राफेल फाइटर जेट के क्रैश होने की पुष्टि होती हो। हमें भारतीय वायुसेना के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी इससे जुड़ा कोई ट्वीट नहीं मिला। इन सब बातों से यह साफ होता है कि, राफेल विमान क्रैश होने का दावा झूठा है। वायुसेना का बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा ट्वीट भी फेक है।

निष्कर्ष : सोशल मीडिया पर वायरल स्क्रीनशॉट फेक है। भारतीय वायुसेना का राफेल फाइटर जेट क्रैश होने का दावा भी झूठा है। 

Created On :   7 Sep 2020 8:35 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story