फेसबुक पर इसे अन्य यूजर्स ने भी शेयर किया है।
- Dainik Bhaskar Hindi
- Fake News
- Policemen fight for challan fine new traffic rules video viral social media
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या चालान के पैसों को लेकर लड़ रहे पुलिसवाले ?

डिजिटल डेस्क। देश में 1 सितंबर 2019 से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू हुआ है। नए एक्ट के बाद जनता से भारी भरकम जुर्माना वसूला जा रहा है। वहीं सोशल मीडिया पर जुर्माने को लेकर कई तरह की अफवाहे फैलाई जा रही है। फेसबुक पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में दो पुलिसवाले एक दूसरे पर लाठियों से हमला करते हुए नजर आ रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि पुलिस वाले चालान की रकम को लेकर लड़ रहे हैं।
फेसबुक पर इसे भोमसा गोयल ने शेयर किया है। उन्होंने लिखा है, चालान काटने के बाद हिसाब का सही बंटवारा ना होने पर रुझान आया। इनको पोस्ट को 18 हजार लोगों ने लाइक और 65 हजार लोगों ने शेयर किया है।


भास्कर हिंदी ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो काफी पुराना है। इसका जुर्माना राशि से कोई लेना देना नहीं है। असल में वीडियो 2013 का है। पड़ताल में हमें hindustantimes की एक खबर मिली। न्यूज के मुताबिक बाराबंकी की पीएसी की 10वीं बटालियन के हेड कॉस्टेबल मुकुंद चंद्र यादव और कॉन्स्टेबल सुनील दीक्षित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में तैनात थे। दोनों के बीच लड़ाई तब शुरू हुई जब मुकुंद ने सुनील से तत्कालीन सीएम अखिलेश यादव के दौरे के दौरान गायब रहना कारण पूछा। दोनों सिपाहियों को बाद में सस्पेंड कर दिया गया था।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या मोदी सरकार ने की नेताओं की पेंशन बंद ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: हिंदी टीवी सीरियल की फोटो सेना के टॉर्चर की बताकर वायरल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: कश्मीर की बताकर सोशल मीडिया पर पीड़ित महिला की फोटो वायरल ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: क्या भाजपा कार्यकर्ता पाकिस्तान में जश्न मना रहे हैं ?
दैनिक भास्कर हिंदी: Fake News: चोटिल बच्चों की तस्वीर कश्मीर की बताकर वायरल ?