क्या फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब टीम के खिलाड़ियों को गिफ्ट में रोल्स रॉयस कार मिलेगी? जानें सच

Will Saudi Arabia team players get Rolls Royce car as a gift after defeating Argentina in FIFA World Cup? know the truth
क्या फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब टीम के खिलाड़ियों को गिफ्ट में रोल्स रॉयस कार मिलेगी? जानें सच
फैक्ट चैक क्या फीफा विश्वकप में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब टीम के खिलाड़ियों को गिफ्ट में रोल्स रॉयस कार मिलेगी? जानें सच

डिजिटल डेस्क, भोपाल। कतर में 22वां फीफा वर्ल्डकप खेला जा रहा है। फुटबॉल के इस मेगाइवेंट में 22 नवंबर को अर्जेंटीना और सऊदी अरब के बीच खेले गए मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। इस मैच में दुनिया की शीर्ष टीमों में शामिल अर्जेंटीना को दुनिया की 49वें नंबर की टीम सऊदी अरब ने बड़ा उलटफेर करते हुए 2-1 से हरा दिया था। इस दौरान सोशल मीडिया पर एक न्यूज वायरल हो रही है। इसमें दावा किया जा रहा है कि अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब के राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को रॉल्स रॉयस कार तोहफे में देंगे। 

पड़ताल - इस खबर की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके बारे में जानकारी एकत्रित की। इसके लिए सबसे पहले हमने खबर से जुड़े की-वर्डस गूगल पर खोजे। खोजने पर हमें इस खबर से जुड़ी जानकारी एक न्यूज चैनल की वेबसाइट पर मिली। अरब न्यूज नाम की इस वेबसाइट के अनुसार, सऊदी अरब फुटबॉल टीम के कोच हर्वे रेनार्ड व टीम के प्रमुख खिलाड़ी सालेह अलशहरी ने जीत के बाद आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वायरल हो रही खबर को अफवाह बताया। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक जर्नलिस्ट ने सऊदी अरब टीम के खिलाड़ी अलशहरी से पूछा कि, अर्जेंटीना पर जीत के बाद टीम के सभी खिलाड़ियों को रोल्स रॉयस कार तोहफे में दी जाएगी। इसके पीछे कितनी सच्चाई है? अगर यह सच है तो आपने अपनी कार के लिए कौन सा रंग चुना है?  इस सवाल के जवाब में अलशहरी मुस्कुराते हुए कहते हैं, इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हम इस टूर्नामेंट अपने देश का प्रतिनिधित्व करने आए हैं। हमारा ध्यान केवल अच्छा प्रदर्शन करने पर है। हमारे लिए ये सब ही सबसे बड़ा अचीवमेंट है। 

 इस तरह हमने अपनी पड़ताल में पाया कि अर्जेंटीना पर जीत के बाद सऊदी अरब टीम के खिलाड़ियों को तोहफे में रॉल्स रॉयस कार मिलने की खबर पूरी तरह से गलत है। इस खबर को टीम के खिलाड़ी अलशहरी ने अफवाह बताया है। 

Created On :   28 Nov 2022 2:08 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story