फैक्ट चेक: राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी की समाधि से फूल उठा कर जेब में रखा, वीडियो गलत दावे से किया जा रहा वायरल

राहुल गांधी ने पिता राजीव गांधी की समाधि से फूल उठा कर जेब में रखा, वीडियो गलत दावे से किया जा रहा वायरल
  • राहुल गांधी का वीडियो वायरल
  • लोग कर रहे समाधि से सिक्का उठाने का झूठा दावा
  • रिवर्स सर्च में सामने आई सच्चाई

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। क्लिप में कांग्रेस सांसद को एक समाधि से कुछ लेकर अपनी पैंट की जेब में रखते हुए देखा जा सकता है। यूजर्स वीडियो को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दावा कर रहे हैं कि उन्होंने बापू की समाधि से सिक्का लेकर रख लिया। आपको बता दें कि, यह समाधि राहुल गांधी के पिता की है। उन्होंने सिक्का नहीं बल्कि फूल लिया था।

क्या हो रहा है वायरल?

'नितिन पाल सनातनी' नामक फेसबुक यूजर ने 23 मई को राहुल गांधी की वायरल वीडियो अपने अकाउंट पर शेयर कर लिखा- अर्थी निकलते वक्त या श्मशान घाट पर यूं तो सिक्के डालने की परंपरा पुरानी है, पर सिक्का उठाने की इस पहल का दिल खोल कर स्वागत है। बापू की समाधि पर चढ़ाया हुआ सिक्का उठाकर जेब में डाल लिया।

यह भी पढ़े -UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल, देखें किस वीडियो को असली समझ कर लोग कर रहे शेयर?

क्या है वायरल पोस्ट के पीछे की सच्चाई?

वायरल वीडियो की सच्चाई पता लगाने के लिए हमने स्क्रीनशॉट्स निकाल के गूगल लेंस की मदद से सर्च किया। ऐसा करने पर हमें लाइव हिंदुस्तान का यूट्यूब चैनल मिला। यहां पर 21 मई 2025 को राहुल गांधी की वीडियो शेयर की गई थी। वीडियो के डिस्क्रिप्शन में लिखा है- राजीव गांधी की 34 वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी, खरगे समेत कई कांग्रेस नेता राजीव गांधी के समाधि स्थल ‘वीर भूमि’ पहुंचे और पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। राहुल गांधी का अपने पिता के प्रति सम्मान औक लगाव उनके चेहरे पर झलक रहा था। मल्लिकार्जुन खड़गे के बाद राहुल ने पुष्पांजलि दी और हाथ जोड़कर नमन किया। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम और सुप्रिया श्रीनेत ने भी साधि पर श्रद्धांजति अर्पित की।

उत्तराखंड कांग्रेस ने बताया कि राहुल गांधी ने फूल उठाकर जेब में रख लिया।

Created On :   27 May 2025 1:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story