Leak report: Huawei P सीरीज के आने वाले स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा

Leak report: Huawei P series upcoming smartphone price revealed
Leak report: Huawei P सीरीज के आने वाले स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा
Leak report: Huawei P सीरीज के आने वाले स्मार्टफोन की कीमत का हुआ खुलासा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की दिग्गज टेक कंपनी Huawei (हुवावे) 26 मार्च को P सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। हाल ही में कंपनी ने खुद इस बात की जानकारी दी थी, कि इन सीरीज को पेरिस में आयोजित एक ऑनलाइन इवेंट के तहत लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन के कई फीचर्स लीक्स के जरिए सामने आ चुके हैं। वहीं हालिया रिपोर्ट में इनकी कीमत का खुलासा हो गया है।

बता दें कि बीते दिनों Huawei P40 Lite (हुवावे पी40 लाइट) और Huawei P40 Lite E (हुवावे पी40 लाइट ई)को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी इस सीरीज में दो नए हैंडसेट Huawei P40 (हुवावे पी40)और P40 Pro (पी40 प्रो) को लॉन्च करने वाली है।

10 हजार रुपए से कम कीमत में मिलते हैं ट्रिपल कैमरा वाले ये फोन

ये हो सकती है कीमत
ग्रीक की एक वेबसाइट के अनुसार Huawei P40 Pro की कीमत 999 यूरो (करीब 82,640 रुपए) हो सकती है। वहीं Huawei P40 को कंपनी दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। इनमें से एक वेरिएंट की कीमत 799 यूरो (करीब 66,090 रुपए) और दूसरे की कीमत 899 यूरो (करीब 71,370 रुपए) हो सकती है। हालांकि इस कीमत को लेकर कंपनी ने कोई आ​धिकोरिक बयान अब तक नहीं दिया है। 

लीक स्पेसिफिकेशन
लीक रिपोर्ट की मानें तो Huawei P40 और Huawei P40 Pro स्मार्टफोन में 10x ऑप्टिकल जूम पेरिस्कोप टेलिफोटो लेंस के साथ पांच कैमरे दिए जा सकते हैं। लीक्स के अनुसार Huawei P40 Pro में पेंटा कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसमें 52 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है, जो कि 5x ऑप्टिकल जूम के साथ आएगा। वहीं इसमें 40 मेगापिक्सल का सिने शूटर दिया जा सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो मॉड्यूल भी दिया जाएगा।

पंच-होल डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता फोन लॉन्च करेगी सैमसंग

Huawei P40 सीरीज में 6.57 इंच की FHD+ या 2K AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकती है। इस सीरीज में कंपनी 12GB तक के रैम देने के साथ हुआवे हाईसिलिकॉन Kirin 990 5G फ्लैगशिप प्रोसेसर का इस्तेमल भी कर सकती है। वहीं पावर के लिए फोन में 4500 mAh की बैटरी दी जा सकती है। 

Created On :   14 March 2020 7:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story