Samsung: Galaxy S20+ BTS Edition और Buds+ भारत में लॉन्च, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग

Samsung Galaxy S20 + BTS Edition and Buds + launch in India, pre-booking starts today
Samsung: Galaxy S20+ BTS Edition और Buds+ भारत में लॉन्च, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग
Samsung: Galaxy S20+ BTS Edition और Buds+ भारत में लॉन्च, आज से शुरू हुई प्री-बुकिंग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Samsung (सैमसंग) ने अपने लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy S20+ (गैलेक्सी एस20 प्लस) का BTS Edition (बीटीएस एडिशन) भारत में लॉन्च कर दिया है। इसी के साथ में कंपनी ने Galaxy Buds+ (गैलेक्सी बड्स प्लस) इयरफोन भी लॉन्च किए हैं। आज 01 जुलाई से दोनों डिवाइस का प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। ग्राहक कंपनी की वेबसाइट पर जाकर इनकी प्री-बुकिंग कर सकते हैं, जो 9 जुलाई तक चलेगी। वहीं 10 जुलाई से इनकी बिक्री शुरू होगी। 

बात करें कीमत की तो गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन की कीमत 87,999 रुपए जबकि गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन की कीमत 14,990 रुपए रखी गई है। इसके अलावा कंपनी ने Galaxy S20 Ultra Cloud (गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा क्लाउड) का भी व्हाइट वेरिएंट लॉन्च किया है और इसकी कीमत 97,999 रुपए है।

SanDisk ने स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च की 1TB पेनड्राइव, जानें खासियत

Galaxy S20+ BTS Edition 
गैलेक्सी एस20 प्लस के बीटीएस एडिशन की बात करें तो इसे हेज पर्पल कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें कुछ खास बदलाव नहीं किया गया है। इसमें बीटीएस थीम पहले से इंस्टॉल आती है। इसके अलावा फोन के साथ बीटीएस स्टिकर्स, फोटो कार्ड भी मिलते हैं। 

फोन में बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स गैलेक्सी एस20+ वाले ही हैं। इसमें भी 6.7 इंच की Infinity O डायनैमिक AMOLED डिस्प्ले दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में ऑक्टाकोर Exynos 990 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम दी गई है। 

Created On :   1 July 2020 9:48 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story