- Home
- /
- टेक्नोलॉजी
- /
- गैजेट्स
- /
- Redmi Note 14 SE 5G भारत में...
न्यू हैंडसेट: Redmi Note 14 SE 5G भारत में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर और 5110mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत 14999 रुपए

- फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है
- 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है
- यह हैंडसेट तीन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी रेडमी (Redmi) ने सोमवार को भारत में अपना नया हैंडसेट नोट 14 एसई 5जी (Redmi Note 14 SE 5G) लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 5,110mAh की बैटरी और फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है।
यह हैंडसेट क्रिमसन रेड, मिस्टिक व्हाइट और टाइटन ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। इसकी बिक्री 7 अगस्त से फ्लिपकार्ट, Xiaomi India ई-स्टोर, Xiaomi के ऑफलाइन रिटेल स्टोर और अन्य रिटेलर्स के माध्यम से शुरू होगी। आइए जानते हैं इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन...
Redmi Note 14 SE 5G की भारत में कीमत
इस स्मार्टफोन को भारत में 14,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके एक मात्र कॉन्फिगरेशन 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है। ग्राहक चुनिंदा बैंक कार्ड पर 1,000 रुपए की छूट पा सकते हैं।
Redmi Note 14 SE 5G के स्पेसिफिकेशन
इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.67 इंच की फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,080x2,400 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसका इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट 2,160Hz और पीक ब्राइटनेस 2,100 निट्स तक है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विजन को भी सपोर्ट करती है। इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें 50-मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। जबकि, सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फ्रंट में 20-मेगापिक्सल का सेंसर है। यह डॉल्बी ऑडियो द्वारा समर्थित डुअल स्टीरियो स्पीकर से भी लैस है।
यह Android 15-आधारित HyperOS 2.0 के साथ आता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इसमें 6GB रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7025 अल्ट्रा चिपसेट दिया गया है। इसे 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,110mAh की बैटरी है। धूल और छींटों से बचाव के लिए इसमें IP64 रेटिंग मिली है।
Created On :   28 July 2025 6:15 PM IST