उत्तरप्रदेश में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

10 people of the same family in Uttar Pradesh are corona positive
उत्तरप्रदेश में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव
उत्तरप्रदेश में एक ही परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव

हाथरस (यूपी), 12 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में चार बच्चों समेत एक ही परिवार के कम से कम दस सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

एक स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।

हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी बृजेश राठौर ने कहा कि सभी नए संक्रमित मरीज एक कैंसर रोगी के रिश्तेदार हैं, जो नोएडा के अस्पताल से हाथरस शहर लौटने के बाद कोरोना पॉजिटिव आए थे।

कैंसर रोगी के परिवार के सदस्यों ने तब आरोप लगाया था कि उन्हें 24 घंटे से अधिक समय तक क्वारंटीन नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को रोगी के कोरोना पॉजिटिव होने की स्थिति के बारे में सूचित किया था।

राठौड़ ने कहा, एक परिवार के सदस्य में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद लगभग 27 लोगों को छोड़ दिया गया था और इनमें से 10 को सोमवार शाम को रिपोर्ट आने के बाद संक्रमित पाया गया है।

आधिकारिक आंकडों के मुताबिक जिले में अब कोविड-19 के 19 मामले हैं।

Created On :   12 May 2020 11:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story