गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 107 नए मामले, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 252

107 new cases of corona in Gautam Buddha Nagar, number of containment zones increased to 252
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 107 नए मामले, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 252
गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 107 नए मामले, कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 252
हाईलाइट
  • गौतमबुद्धनगर में कोरोना के 107 नए मामले
  • कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 252

गौतमबुद्धनगर, 20 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में सोमवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 107 नए मामले सामने आए हैं। वहीं कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 252 हो गई है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान की तरफ से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से एक मरीज की मौज हुई है, और इसके साथ ही जिले में वायरस से मृतकों की कुल संख्या 40 हो गई है। सोमवार को 68 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक कुल 3200 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। 1011 मरीजों का जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिरीश जैन ने बताया, कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से जहां पर नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं, वहां पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा हैा उन्होंने कहा कि सोमवार को कुल 76 स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया गया।

चिकित्सा विभाग द्वारा जारी अंतिम आंकड़ों के अनुसार, जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। इसमें श्रेणी 1 में 234, और श्रेणी 2 में 18 कंटेनमेंट जोन हो गए हैं। श्रेणी 1 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में मरीजों की संख्या केवल एक है। वहीं श्रेणी 2 का मतलब इन आवासीय क्षेत्रों में मरीजों की संख्या एक से ज्यादा है।

Created On :   20 July 2020 11:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story