उत्तर प्रदेश में 116 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 3758 हुई

116 new corona infected in Uttar Pradesh, total number 3758
उत्तर प्रदेश में 116 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 3758 हुई
उत्तर प्रदेश में 116 नए कोरोना संक्रमित, कुल संख्या 3758 हुई

लखनऊ, 13 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को संक्रमण पूरे 75 जिलों तक पहुंच गया, और 116 नए संक्रमित मिलने के बाद मरीजों की संख्या 3758 पहुंच गई है।

संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में अब तक 791, लखनऊ 264, गाजियाबाद 150, नोएडा 249, लखीमपुर खीरी 5, कानपुर 308, पीलीभीत 6, मुरादाबाद 135, वाराणसी 90, शामली 32, जौनपुर 12, बागपत 25, मेरठ 274, बरेली 11, बुलंदशहर 75, बस्ती 41, हापुड़ 60, गाजीपुर 10, आजमगढ़ 9, फीरोजाबाद 194, हरदोई 4, प्रतापगढ़ 16, सहारनपुर 192, शाहजहांपुर 1, बांदा 21, महाराजगंज 9, हाथरस 19, मीरजापुर 7, रायबरेली 50, औरैया 18, बाराबंकी 7, कौशांबी 5, बिजनौर 44, सीतापुर 26़, प्रयागराज 21, मथुरा 56, बदायूं 17, रामपुर में 31, मुजफ्फरनगर 26, अमरोहा 32, भदोही में 3, इटावा 2, कासगंज 7, संभल 30, उन्नाव 6, कन्नौज 21, संत कबीर नगर 32, मैनपुरी 13, गोंडा 21, मऊ 1, एटा 11, सुल्तानपुर 9, अलीगढ़ में 63, श्रावास्ती 12, बहराइच 26, बलरामपुर में 2, अयोध्या 1, जलौन 37, झांसी 30, गोरखपुर 6, कानपुर देहात 4, सिद्घार्थ नगर 30, देवरिया में 3, महोबा 3, कुशीनगर 2, अमेठी में 11, चित्रकूट 8, फतेहपुर में 6, हमीरपुर 1, ललितपुर 1, सोनभद्र 1, फरूखाबाद 8, बलिया 1, अम्बेडकर नगर 2, चंदौली में 1 लोग अब तक कोरोना पजिटिव मिले हैं।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण से 86 लोगों की अब तक मौत हो गई है। अभी तक 1965 लोग स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में एक्टिव केस कम हैं और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है। उन्होंने बताया कि मंगलवार को कोरोना के 5405 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। साथ ही मंगलवार को ही 1340 सैंपलों को मिलाकर 268 सैंपलों का पूल बनाकर टेस्टिंग की गई। टेस्टिंग में 22 पूल पजिटिव मिले।

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 71 हजार 916 टीमें लगी हुई हैं। इन टीमों ने 2 करोड़ 96 लाख 90 हजार 794 लोगों की जांच भी की है।

Created On :   13 May 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story