बांग्लादेश में कोरोना के 1162 नए मामले, कुल संख्या 17822 हुई

1162 new cases of corona in Bangladesh, total number 17822
बांग्लादेश में कोरोना के 1162 नए मामले, कुल संख्या 17822 हुई
बांग्लादेश में कोरोना के 1162 नए मामले, कुल संख्या 17822 हुई

ढाका, 13 मई (आईएएनएस)। बांग्लादेश में पिछले 24 घंटे में कोरोनोवायरस के 1,162 नए मामले सामने आने के साथ कुल मामलों की संख्या बढ़कर 17,822 हो गई है। बुधवार को सरकारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।

स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) की अतिरिक्त महानिदेशक नसीमा सुल्ताना ने एक मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि इसी अवधि में अस्पतालों से 214 और मरीजों को छुट्टी दी गई, जिससे ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 3,361 हो गई है।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में 42.6 लाख से अधिक लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हैं और 291,981 लोग जान गंवा चुके हैं।

बीडीन्यूज 24 के मुताबिक, 210 से अधिक देशों में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। कोरोना का मामला सबसे पहले चीन में दिसंबर 2019 में सामने आया था।

Created On :   13 May 2020 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story