एक दिन में कोरोना के 11624 मरीज ठीक हुए : स्वास्थ्य मंत्रालय
नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि पिछले तीन दिनों में कोविड-19 के मामलों के दोगुने होने के समय में सुधार हुआ है और अब यह 15.4 दिन में हो रहा है। जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 47.40 प्रतिशत तक बढ़ गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 11,264 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं, जो अब तक एक दिन में सबसे अधिक है। अब तक 82,369 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, पिछले 14 दिनों में मामलों के दोगुना होने का समय 13.3 दिन था, जो पिछले तीन दिनों में 15.4 हो गया है। मृत्यु दर 2.86 प्रतिशत है। 29 मई को, आईसीयू में 2.55 प्रतिशत कोरोना मरीज थे। वेंटिलेटर सपोर्ट पर 0.48 प्रतिशत और ऑक्सीजन सपोर्ट पर 1.96 प्रतिशत थे।
मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, ठीक होने की दर में 4.51 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जो 42.89 प्रतिशत से बढ़कर 47.40 प्रतिशत हो गई है।
मंत्रालय ने कहा, मरीजों के अधिक संख्या में ठीक होने के कारण, सक्रिय मामलों की संख्या भी शुक्रवार को 89,987 से घटकर 86,422 हो गई है। सभी सक्रिय मामले सक्रिय चिकित्सा देखरेख में हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में 462 सरकारी प्रयोगशालाओं और 200 निजी प्रयोगशालाओं के माध्यम से जांच क्षमता बढ़ी है। एक अधिकारी ने कहा कि कुल मिलाकर कोरोना के लिए अब तक 36,12,242 टेस्ट किए गए हैं, जबकि शुक्रवार को 1,26,842 नमूनों की जांच की गई।
देश में 1,58, 908 आइसोलेशन बेड, 20,608 आईसीयू बेड और 69,384 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड के साथ 942 कोरोना समर्पित अस्पताल हैं।
बयान में कहा गया, 1,33,678 आइसोलेशन बेड, 10,916 आईसीयू बेड और 45,750 ऑक्सीजन सपोर्ट बेड के साथ कुल 2,380 कोविड समर्पित स्वास्थ्य केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। 6,64,330 बेड के साथ 10,541 क्वारंटीन सेंटर और 7,304 कोविड केयर सेंटर अब कोरोनोवायरस से निपटने के लिए उपलब्ध हैं।
केंद्र ने राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों/ केंद्रीय संस्थानों को 119.88 लाख एन 95 मास्क और 96.14 लाख व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) भी प्रदान किए हैं।
Created On :   30 May 2020 10:00 PM IST