उप्र में कोरोना के 1248 नए मामले, अब तक 862 मौतें

1248 new cases of corona in UP, 862 deaths so far
उप्र में कोरोना के 1248 नए मामले, अब तक 862 मौतें
उप्र में कोरोना के 1248 नए मामले, अब तक 862 मौतें
हाईलाइट
  • उप्र में कोरोना के 1248 नए मामले
  • अब तक 862 मौतें

लखनऊ, 9 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को राज्य के बीते 24 घंटे में प्रदेश में रिकॉर्ड 1248 नए मामले सामने आए हैं। फिलहाल राज्य में एक्टिव केस की कुल संख्या 10,373 हो गई है। पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज लोगों की संख्या 21,127 है।

प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक कोरोना से 862 लोगों की मौत हुई है। अब तक प्रदेश में कुल 10,36,106 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वर्तमान में यूपी में कोरोना के 10 हजार 373 सक्रिय मरीज हैं, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। बुधवार को 30,000 सैम्पल प्रतिदिन जांच के लक्ष्य को पार करते हुए 32,826 सैम्पल की जांच की गई। इस प्रकार प्रदेश ने कोविड-19 की जांच में 10 लाख का आकड़ा पार करते हुए अब तक कुल 10,36,106 सैम्पल की जांच की गई है। इससे प्रदेश कोरोना टेस्ट में देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो गया है। उन्होंने बताया कि पूल टेस्ट के अंतर्गत कुल 2328 पूल की जांच की गई, जिसमें 1964 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 364 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई।

Created On :   9 July 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story