तेलंगाना में कोरोना के 1,269 नए मामले, कुल संख्या 34 हजार के पार

By - Bhaskar Hindi |12 July 2020 6:30 PM IST
तेलंगाना में कोरोना के 1,269 नए मामले, कुल संख्या 34 हजार के पार
हाईलाइट
- तेलंगाना में कोरोना के 1
- 269 नए मामले
- कुल संख्या 34 हजार के पार
हैदराबाद, 12 जुलाई (आईएएनएस)। तेलंगाना में रविवार को कोविड-19 के 1,269 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34,671 हो गई।
रविवार को 8,153 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से 1,269 पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को 11,602 नमूनों की जांच की गई थी, जिनमें से 1,178 मामले पॉजिटिव पाए गए।
राज्य में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमित आठ मरीजों की मौत हो गई, जिससे मौतों की कुल संख्या 356 हो गई।
रविवार को 1,539 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई। इस आंकड़े के साथ ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1,539 हो गई।
जन स्वास्थ्य निदेशक के अनुसार, राज्य में इस समय 11,883 करोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
Created On :   13 July 2020 12:00 AM IST
Tags
Next Story












