बिहार में कोरोना के 146 नए मरीज, कुल संख्या 4,598 हुई, अब तक 29 मौतें

146 new corona patients in Bihar, total number 4,598, so far 29 deaths
बिहार में कोरोना के 146 नए मरीज, कुल संख्या 4,598 हुई, अब तक 29 मौतें
बिहार में कोरोना के 146 नए मरीज, कुल संख्या 4,598 हुई, अब तक 29 मौतें

पटना, 5 जून (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 146 नए मामले मिले, इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,598 हो गई। इस बीच, हालांकि अब तक ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 2,233 तक पहुंच चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि अब तक कुल 91,903 नमूनों की जांच की गई है और अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4,598 हो गई है।

उन्होंने कहा, 24 घंटे में 113 लोग स्वस्थ हुए हैं, जिससे राज्य में अब तक कुल 2,233 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,288 एक्टिव मामले हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 29 व्यक्तियों की मौत हो चुकी है।

उन्होंने बताया कि तीन मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,311 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें दिल्ली से 795, महाराष्ट्र से 778, गुजरात से 538, हरियाणा से 295, उत्तर प्रदेश से 187, राजस्थान से 127, पश्चिम बंगाल से 113 सहित अन्य राज्यों से लौटकर आए लोग शामिल हैं।

सचिव ने दावा करते हुए कहा, जांच की क्षमता निरंतर बढ़ाई जा रही है। हमारा प्रयास है कि हम हर जिले में जांच कर सकें। छह जगहों पर आरटीपीसीआर और भागलपुर में एक जगह सीवी नेट बेस्ड जांच की जा रही है। इसके अलावा 20 जगहों पर ट्रूनेट मशीन से जांच की जा रही है। वर्तमान में 24 जिले में कोविड-19 की जांच चल रही है। एक सप्ताह के अंदर सभी 38 जिलों में जांच की व्यवस्था कर दी जाएगी।

Created On :   5 Jun 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story