पंजाब में 17 कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान
By - Bhaskar Hindi |12 April 2020 5:30 PM IST
पंजाब में 17 कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान
चंडीगढ़, 12 अप्रैल (आईएएनएस)। पंजाब सरकार की ओर से रविवार को 17 कोरोना हॉटस्पॉट की पहचान किए जाने की घोषणा की गई। इन चिह्न्ति जगहों पर आरटी-पीसीआर लगाए गए हैं, जहां मरीजों की जांच और रैपिड किट्स उपलब्ध हैं।
इन 17 हॉटस्पॉट में से आठ जगहें मोहाली में चिह्न्ति की गईं, जहां राज्य के कुल 170 संक्रमितों में से 53 मामले इसी इलाके के हैं। मोहाली में रविवार को कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आए। यहां के एक परिवार में एक हफ्ते दौरान संक्रमितों क संख्या 36 हो गई है।
अमृतसर शहर में दो तथा जालंधर व लुधियाना में एक-एक हॉटस्पॉट चिह्न्ति किए गए हैं।
राज्य के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, राज्य में 135 सक्रिय मामले पाए गए हैं। कोरोना से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है और 23 मरीज स्वस्थ हो गए हैं।
Created On :   12 April 2020 11:00 PM IST
Next Story