महामारी के दौरान 170 हस्ताक्षरकताओं ने यूएन युद्धविराम अपील का समर्थन किया
संयुक्त राष्ट्र, 25 जून (आईएएनएस)। कोविड-19 महामारी जैसे वैश्विक खतरे के खिलाफ एकजुट होने की संयुक्त राष्ट्र की वैश्विक युद्धविराम की अपील का लगभग 170 हस्ताक्षरकर्ताओं ने समर्थन किया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने यूएन न्यूज के बुधवार को दिए गए बयान का हवाला देते हुए बताया कि मलेशिया की ओर से की गई पहल से पता चलता है कि बड़ी संख्या में राष्ट्र अब वैश्विक युद्धविराम के उस आह्वान के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। यह आह्वान महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने मार्च में तब किया था, जब महामारी तेजी से फैल रही थी।
दिए गए बयान में दुनिया के उन क्षेत्रों के लिए गहरी चिंता व्यक्त की, जहां स्वास्थ्य संकट के बीच लड़ाई जारी है।
हस्ताक्षरकर्ताओं ने इस बात पर जोर दिया है कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में कूटनीतिक कार्रवाई और सामूहिक प्रयासों की आवश्यकता है। साथ ही उन्होंने इस संकट का सामना करने में वैश्विक एकता और एकजुटता के महत्व के बारे में भी बताया।
Created On :   25 Jun 2020 2:00 PM IST