नोएडा में कोरोना के 172 नए मामले, अब तक 2136 मरीज ठीक

172 new cases of corona in Noida, 2136 patients recover so far
नोएडा में कोरोना के 172 नए मामले, अब तक 2136 मरीज ठीक
नोएडा में कोरोना के 172 नए मामले, अब तक 2136 मरीज ठीक
हाईलाइट
  • नोएडा में कोरोना के 172 नए मामले
  • अब तक 2136 मरीज ठीक

गौतमबुद्धनगर, 10 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में कोरोना के 172 नए संक्रमित पाए गए। पिछले 24 घंटों में 125 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। यहां के अस्पतालों से अब तक 2136 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

जिला सूचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया, आज (गुरुवार) एक मरीज की कोरोना के कारण मौत हुई है, जिससे मौतों का आंकड़ा 31 तक पहुंच गया है। वहीं 1011 संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अलग-अलग कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

गौतमबुद्धनगर में हर दिन करीब 3000 जांच की जा रही है। रैपिड एंटीजन किट और आरटी पीसीआर के माध्यम से 40 टीमें लगातार जांच कर रही हैं। साथ ही संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों में 15,000 लोगों की सर्विलांस टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

वहीं, नोएडा से सटे गाजियाबाद में भी कोरोना का प्रभाव काफी असर दिखा रहा है। गाजियाबाद की स्थिति प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। यही कारण है कि गुरुवार को 128 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि 1352 संक्रमित मरीजों का इलाज कोविड अस्पतालों में किया जा रहा है।

गाजियाबाद में गुरुवार को 252 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे। जिले में अब तक 1324 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। जिले में कोरोना के कारण अब तक 64 मौतें हो चुकी हैं।

Created On :   9 July 2020 7:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story