मप्र में कोरोना के 191 मरीज बढ़े, अब तक 593 मरे

- मप्र में कोरोना के 191 मरीज बढ़े
- अब तक 593 मरे
भोपाल, 3 जुलाई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 191 नए मरीज सामने आए, जिससे मरीजों की कुल संख्या 14297 हो गई। चार और संक्रमित लोगों की मौत हो जाने से मौतों का आंकड़ा 593 तक जा पहुंचा।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 14,297 हो गई है। वहीं बीते 24 घंटों के दौरान चार मरीजों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 593 हो गया है। भोपाल में एक बार फिर इंदौर से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। इंदौर में 23 नए मरीजों के सामने आने से कुल मरीजों की संख्या 4776 हो गई है, वहीं भोपाल में 49 नए मरीजों के आने से कुल संख्या 2933 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य में बीते 24 घंटों में चार कोरोना मरीजों ने दम तोड़ा, जिससे मरने वाले कुल मरीजों की संख्या 593 हो गई है। इंदौर में अब तक 238 मरीजों की मौत हुई है और भोपाल में 105 मरीजों ने दम तोड़ दिया है।
Created On :   3 July 2020 10:30 PM IST