कर्नाटक में कोरोनावायरस से 2 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 981 पहुंची
बेंगलुरू, 14 मई (आईएएनएस)। कर्नाटक में कोरोनावायरस से दक्षिण कन्नड़ की एक 80 वर्षीय महिला और आंध्र प्रदेश के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। राज्य में कोरोनावायरस के 22 नए मामले सामने आए, जिससे यहां संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 981 हो गई है।
एक स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा, पॉजिटिव मामला नंबर 507, जो दक्षिण कन्नड़ निवासी एक 80 वर्षीय महिला थी, उसे स्ट्रोक की शिकायत के साथ एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोनावायरस जांच में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उसे आईसीयू में स्थानांतरित कर दिया गया था। जहां गुरुवार को सेप्टिक सदमे के कारण उसकी मृत्यु हो गई। वह कर्नाटक में इस वायरस से मृत्य का 34वां मामला है।
इसी तरह, आंध्र प्रदेश के अनंतपुर के एक 60 वर्षीय व्यक्ति की भी गुरुवार को वायरस से मौत हो गई।
अधिकारी ने कहा, पॉजिटिव मामला नंबर 796, एक 60 वर्षीय व्यक्ति को गंभीर निमोनिया और सांस की तकलीफ के साथ बेंगलुरू अर्बन के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां गुरुवार को उसकी मौत हो गई। यह कर्नाटक में इस वायरस से मौत का 35वां मामला है।
इस बीच, यहां पिछले 19 घंटों में 22 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं।
अधिकारी ने कहा, राज्य में अब तक 981 कोरोनावायरस पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है। इस वायरस से मरने वालों की संख्या 35 है, जबकि 456 लोगों को ठीक कर अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।
Created On :   14 May 2020 9:30 PM IST