312 नागरिकों को लेकर हैदराबाद पहुंची 2 उड़ानें
हैदराबाद, 14 मई (आईएएनएस)। फिलीपींस और अमेरिका से 312 लोगों को लेकर गुरुवार को दो फ्लाइट हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
वहीं मनीला से दिल्ली के रास्ते एयर इंडिया की एआई 1612 की पांचवीं वंदे भारत निकासी फ्लाइट 149 यात्रियों के साथ दोपहर 1:58 बजे पहुंची।
वहीं छठी उड़ान एआई 104 वाशिंगटन से दिल्ली 163 यात्रियों के साथ सुबह 8:22 बजे पहुंची।
इमीग्रेशन और अन्य औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद, यात्रियों को गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार 14 दिन की अनिवार्य संगरोध अवधि के लिए शहर में निर्दिष्ट स्थानों पर पहुंचाया गया।
उधर तेलंगाना सरकार ने विदेश मंत्रालय, विभिन्न केंद्रीय एजेंसियों और हवाई अड्डे के अधिकारियों के साथ समन्वय में गृह मंत्रालय द्वारा जारी प्रोटोकॉल के अनुसार इन यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की।
सभी यात्रियों और विमान के चालक दल को 20-25 व्यक्तियों के बैच में विमान से बाहर लाया गया था। प्रत्येक यात्री को इमिग्रेशन औपचारिकताओं से पहले हवाई अड्डे के स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा एयरोब्रिज निकास पर तैनात थर्मल कैमरों द्वारा जांचा गया था।
हर सामान को बेल्ट से जुड़े कीटाणुशोधन सुरंग द्वारा अच्छी तरह से साफ किया गया।
गुरुवार को दो फ्लाइट के साथ, हैदराबाद हवाई अड्डे पर अब तक यूएस, यूके, कुवैत, यूएई और फिलीपींस से छह निकासी उड़ानों आई हैं, जिनसे 1,000 से अधिक फंसे हुए भारतीय नागरिकों को निकाला गया है।
गुरुवार को ही कुआलालंपुर से सातवीं उड़ान रात 8.15 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर उतरने वाली है।
Created On :   14 May 2020 4:30 PM IST