गुरुग्राम में कोरोना के 205 नए मामले, और 9 लागों की मौत

205 new corona cases in Gurugram, and 9 dead
गुरुग्राम में कोरोना के 205 नए मामले, और 9 लागों की मौत
गुरुग्राम में कोरोना के 205 नए मामले, और 9 लागों की मौत

गुरुग्राम, 17 जून (आईएएनएस)। हरियाणा के गुरुग्राम जिले में मंगलवार को स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना से संक्रमण के 205 नए मामलों की पहचान की। वहीं, वायरस से संक्रमित 9 लागों की मौत हो गई।

जिले के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को 9 लोगों की मौत हो जाने के साथ बीते चार दिनों में कोरोना से मौतों की संख्या 27 हो गई और 13 दिन में 42 लोग मरे। इसके साथ गुरुग्राम में कोरोना से मौतों की संख्या अब 46 हो गई है।

जिले में संक्रमितों की संख्या 3,682 हो गई है और इनमें से 1,914 लोग कोरोना से मुक्त हुए हैं। इस समय विभिन्न अस्पतालों में कोरोना के 1,722 मरीजों का इलाज चल रहा है।

--

Created On :   17 Jun 2020 1:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story