बिहार में 208 नए मरीज, कुल संक्रमित 5,364, अब तक 33 मौतें

पटना, 9 जून (आईएएनएस)। बिहार में मंगलवार को कोरोना के 208 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5,364 तक पहुंच गई। अब तक 33 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि अब तक कुल 1,05,588 नमूनों की जांच की गई है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 5,364 हो गई है।
उन्होंने बताया, राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 228 लोग स्वस्थ हुए हैं। अब तक कुल 2,770 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 51़ 6 प्रतिशत है। बिहार के 38 जिलों में कोरोना संक्रमण के 2,560 सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने कहा कि तीन मई के बाद बाहर से बिहार आने वाले लोगों में से 3,853 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है जो कुल संक्रमित व्यक्तियों का 72 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान दो कोरोना संक्रमितों की मौत हुई, जिससे राज्य में संक्रमितों के मरने वालों की संख्या बढ़कर 33 हो गई है।
इधर, राज्य सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि राज्य में फिलहाल 4,552 ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटर चल रहे हैं, जिसमें 1,21,779 लोग रह रहे हैं। ब्लॉक क्वारंटाइन सेंटरों में अब तक 15,20,941 लोग रह चुके हैं, जिसमें 13,99,162 लोग क्वारंटाइन की निर्धारित अवधि पूरी कर अपने घर वापस जा चुके हैं।
Created On :   9 Jun 2020 6:00 PM GMT