देश में सामने आए कोविड-19 के 20903 नए मामले

20903 new cases of Kovid-19 revealed in the country
देश में सामने आए कोविड-19 के 20903 नए मामले
देश में सामने आए कोविड-19 के 20903 नए मामले
हाईलाइट
  • देश में सामने आए कोविड-19 के 20903 नए मामले

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। भारत में शुक्रवार को बीते 24 घंटों में 20,903 नए मामले दर्ज किए गए हैं। यह एक दिन में सामने आने वाला अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीं देश में कोविड-19 संक्रमण के कुल मामले 6,25,544 हो गए हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने दी है

वहीं इससे होने वाली मौत का आंकड़ा बढ़कर 18,213 हो गया है। कुल 3,79,891 लोगों को स्वास्थ्य में सुधार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। कोविड-19 रोगियों में रिकवरी दर 60.72 प्रतिशत है।

महाराष्ट्र 6,328 मामलों में बढ़ोतरी के साथ देश का सबसे बड़ा महामारी प्रभावित राज्य बना हुआ है। राज्य में कुल 1,86,626 मामले हैं, जिनमें 8,178 मौतें भी शामिल हैं।

वहीं तमिलनाडु 98,392 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है, जिनमें से 1,321 लोग मारे गए हैं और 56,021 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 41,050 मामले सक्रिय हैं।

इसके बाद दिल्ली का स्थान है, जहां कुल 92,175 मामले सामने आए हैं, यहां अब तक 2,864 मौतें हो चुकी हैं और 63,007 लोग ठीक हो चुके हैं।

वहीं 10,000 से अधिक मामलों वाले राज्यों में गुजरात में 33,913 मामले और 1,886 मौतें हो चुकी हैं, उत्तर प्रदेश (24,825), राजस्थान (18,662), मध्य प्रदेश (14,106), पश्चिम बंगाल (19,819), हरियाणा (15,509), कर्नाटक (18,016), आंध्र प्रदेश, (16,097), तेलंगाना (18,570) और बिहार (10,471) है।

Created On :   3 July 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story