मप्र में कोरोना के 253 मरीज बढ़े, अब तक 237 मौतें
भोपाल, 14 मई (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब लगभग साढ़े चार हजार के करीब पहुंच गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 253 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में कोरोना के संक्रमण से मरने वालों की संख्या अब 237 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 4173 से बढ़कर 4426 हो गई है। इंदौर में सबसे ज्यादा 2238 लोग संक्रमण की पीड़ा झेल रहे हैं। राजधानी भोपाल में 900, जबलपुर में 157, महाकाल की नगरी उज्जैन में 274, मुरैना में 25, खरगोन में 97, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 37, खंडवा में 81, देवास में 58, रतलाम में 28, धार में 89, रायसेन में 65, शाजापुर में 8, मंदसौर में 57, आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 95, सागर में 14, ग्वालियर में 31, नीमच में 45, श्योपुर व भिंड में 10, सतना, रीवा व झाबुआ में सात-सात, सीहोर व सीधी में चार-चार, अलीराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में तीन, डिंडोरी व अशोकनगर में दो-दो, गुना, बैतूल, मंडला, पन्ना व सिवनी में एक-एक व्यक्ति की पहचान अब कोराना पॉजिटिव मरीज की बन गई है।
स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, प्रदेश में कोराना से मौतों की संख्या बढ़कर 237 हो गई है। अब तक इंदौर में 96, भोपाल में 35, उज्जैन में 45, रायसेन में 9, जबलपुर, खंडवा व खरगोन में 8-8 तथा मंदसौर व देवास में 7-7 मौतें हुई हैं। अब तक 2,171 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। सबसे ज्यादा इंदौर में 1046 लोग और भोपाल में 509 कोराना के मरीज स्वस्थ हुए हैं। ये चाहें तो अपना प्लाज्मा देकर बहुत से लोगों की जान बचा सकते हैं।
Created On :   14 May 2020 11:30 PM IST