ओडिशा में कोरोनावायरस के 2,819 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 75 हजार पार

2,819 new cases of coronavirus in Odisha, number of infected crosses 75 thousand
ओडिशा में कोरोनावायरस के 2,819 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 75 हजार पार
ओडिशा में कोरोनावायरस के 2,819 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 75 हजार पार

भुवनेश्वर, 22 अगस्त (आईएएनएस)। ओडिशा में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 2,819 नए लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 75,537 हो गई है। इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को दी।

राज्य में रिकवरी मामलों की संख्या बढ़कर 50,503 हो गई है।

विभाग ने कहा इस दौरान कोरोनावायरस से 9 लोगों की मौत हो गई, जिससे यहां मरने वालों की सख्या बढ़कर 399 हो गई है।

नए मौत के मामलों में, कटक जिले में तीन लोगों की मौत हुई, सुंदरगढ़ जिले में दो, बोलनगीर, रायगडा, मलकानगिरी और गंजम जिलों ने एक-एक लोगों की मौत हुई।

कुल नए मामलों में से 1,691 मामले अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर से मिले हैं, जबकि अन्य 1,128 मामले स्थानीय संपर्क हैं।

खोर्धा जिले में कोरोनावायरस के सबसे अधिक मामलें सामने आए हैं, यहां 443 पॉजिटिव पाए गए, जबकि कटक में 257, मयूरभंज में 219 और गंजम जिले में 192 नए मामले पाए गए हैं।

एवाईवी/आरएचए

Created On :   22 Aug 2020 1:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story