हरियाणा से 2.90 लाख प्रवासियों को उनके घर भेजा गया
चंडीगढ़, 26 मई (आईएएनएस)। हरियाणा से 77 ट्रेनों और 5,500 बसों के माध्यम से कुल 2.90 लाख प्रवासी मजदूरों को उनके गृह राज्यों में भेजा है। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को दी।
परिवहन की निगरानी कर रहे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल राव ने एक बयान में कहा कि इसके लिए 10 करोड़ रुपये का खर्च आया है।
उन्होंने कहा कि जिन मजदूरों को उनके गृहराज्यों में भेजा गया है, उनमें उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मजदूर शामिल हैं।
राव ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के निर्देशों के अनुसार, परिवहन का सारा खर्च हरियाणा कोरोना रिलीफ फंड के माध्यम से किया गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग 15,000 मजदूर बचे हैं और उनको भी भेजने की व्यवस्था की जा रही रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आर्थिक और औद्योगिक गतिविधियों के फिर से शुरू होने के बाद, बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों और श्रमिकों ने राज्य में बने रहने का विकल्प चुना है।
राव ने कहा कि अन्य राज्यों के लिए बस और ट्रेन सेवा 27 मई तक जारी रहेगी।
Created On :   26 May 2020 5:01 PM IST