दिल्ली में लगाए जा रहे जड़ी-बूटियों समेत 30 लाख पौधे

3 million plants including herbs being planted in Delhi
दिल्ली में लगाए जा रहे जड़ी-बूटियों समेत 30 लाख पौधे
दिल्ली में लगाए जा रहे जड़ी-बूटियों समेत 30 लाख पौधे
हाईलाइट
  • दिल्ली में लगाए जा रहे जड़ी-बूटियों समेत 30 लाख पौधे

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। वृक्षारोपण अभियान के तहत दिल्ली में इस वर्ष 30 लाख से अधिक पौधे लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण के तहत स्वदेशी फलदार प्रजातियों, जड़ी-बूटियों को प्राथमिकता दी जानी है। वृक्षारोपण के पश्चात उसकी देखभाल एवं संरक्षण भी सुनिश्चित की जाएगी।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को दिल्ली को स्वच्छ एवं हरित बनाने के लिए इस वर्ष के वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ किया।

उपराज्यपाल ने दिल्ली के निवासियों को दिल्ली के हरित क्षेत्र को बढ़ाने के लिए सक्रिय समर्थन और भागीदारी का आग्रह किया। दिल्ली में 30 लाख से अधिक पेड़-पौधे लगाने का महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसमें दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा 10 लाख पौधारोपण भी शामिल हैं।

उपराज्यपाल ने कहा, पेड़-पौधे पृथ्वी के अस्तित्व के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण हैं, वे हमें जीवनदायी आक्सीजन देते हैं, वायु गुणवत्ता में सुधार करते हैं, मिट्टी संरक्षित करते हैं, वन्य-जीवन में सहायक होते हैं तथा हमारे पर्यावरण को जीवंत रखते हैं।

इस अवसर पर उपराज्यपाल ने एक बार फिर सभी स्कूली बच्चों, युवाओं, बुजुर्गो, आरडब्ल्यूए, गैर सरकारी संगठनों और समाज के सभी वर्गो से अपील की कि सभी आगे आएं तथा वन विभाग की नर्सरियों से निशुल्क पौधे प्राप्त कर दिल्ली को स्वच्छ एवं हरित बनाने के लिए पौधे लगाकर उनका पोषण भी करें।

उपराज्यपाल ने कहा, पर्यावरण की रक्षा में हम सभी का योगदान भविष्य के लिए महत्वपूर्ण है।

-- आईएएनएस

Created On :   13 July 2020 7:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story